
<p style="text-align: justify;"><strong>FD Interest Rates:</strong> देश में एक बैंक ऐसा है जो अपने सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को एफडी (Fixed Deposits) पर अच्छा रिटर्न दे रहा है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के बुजुर्ग निवेशकों को इस समय 7.5 फीसदी तक का ब्याज मिल पा रहा है जो अन्य बैंकों की तुलना में काफी अच्छा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य बैंकों का एफडी पर इंटरेस्ट रेट क्या है</strong><br />इस समय ज्यादातर बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर निवेशकों को 6.5 से लेकर 6.9 फीसदी तक का ही रिटर्न मिल पा रहा है वहीं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के बुजुर्ग निवेशक<br />इस समय 7.5 फीसदी तक के ब्याज दर का फायदा ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>990 दिनों की एफडी पर मिल रहा है ये ब्याज</strong><br />उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस बात की जानकारी दी जा रही है और बताया गया है कि ये बढ़ी हुई दरें लागू हो चुकी हैं. 990 दिनों की एफडी के लिए सीनियर सिटीजंस को 7.5 फीसदी तक का बढ़ा हुआ ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा ये एफडी 2 करोड़ रुपये तक की रकम जमा करने वालों के लिए ही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीनियर सिटीजंस के लिए फायदा </strong><br />इस 7.5 फीसदी के ब्याज के आधार पर कैलकुलेट किया जाए तो 3 साल 3 महीनों में 1 लाख रुपये के निवेश पर वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख 22 हजार से ज्यादा की रकम हासिल हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नॉरमल एफडी जमाकर्ता के लिए भी लाभ</strong><br />जहां सीनियर सिटीजंस के लिए 7.5 फीसदी के ब्याज वाली एफडी कराने में फायदा है वहीं सामान्य जमाकर्ताओं को भी उज्जीवन बैंक में अच्छा ब्याज मिल रहा है. बैंक की वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि सामान्य एफडी कराने पर निवेशकों को 990 दिनों के लिए 6.75 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है जो उनके लिए फायदे का सौदा है. अगर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो बैंक की वेबसाइट
ujjivansfb.in/ पर जाकर इसकी और जानकारी ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/MBtDghk News: महामारी के असर से अछूता आईटी सेक्टर, 2021-22 में घरेलू आईटी कंपनियों की आय बढ़कर 227 अरब डॉलर डॉलर पर</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/mHwKDv9 Data: जनवरी में निर्यात 25.28 फीसदी बढ़कर 34.5 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 17.42 अरब डॉलर हुआ</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XWbGVh3
comment 0 Comments
more_vert