Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू कश्मीर में फिर दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत और 25 घायल
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir Bus Accident: </strong>आज जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया. जम्मू से पुंछ जा रही यात्री बस राजौरी के पास अनियंत्रित होने के कारण गहरी खाई में गिर गई, जिसके वजह से 5 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. इस हादसे में करीब 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेना और पुलिस चला रहे हैं बचाव अभियान</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलने के तुरंत बाद ही सेना, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में लग गए. सरकार के तरफ से बचाव अभियान भी चलाया जा रहा है. अभी तक घटनास्थल पर से 5 शवों को बरामद किया गया है, जिसके बाद पुलिस उनकी शिनाख्त कराने की कोशिश में लगी है. शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है.</p> <div style="text-align: justify;"><strong>उपराज्यपाल ने जताया शोक</strong></div> <div style="text-align: justify;">इस दर्दनाक हादसे पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दु:ख जताया है. उन्होंने कहा कि राजौरी में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर घायलों को जल्द से जल्द ठीक करें. जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.</div> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Anguished by the loss of lives due to a tragic accident in Rajouri. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest. The district administration is providing all possible assistance: Office of LG J&K <a href="https://ift.tt/EzR6dr2> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1570323430477819908?ref_src=twsrc%5Etfw">September 15, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>24 घंटे पहले भी हुआ था ऐसा हादसा </strong></div> <div style="text-align: justify;">इससे पहले बुधवार को पुंछ में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ था. पुंछ की मंडी तहसील के सीमावर्ती सावजियां के बुराड़ी नाला क्षेत्र में तेज रफ्तार ओवरलोड मिनी बस के 250 फीट खाई में गिर जाने से 12 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 28 घायल हो गए. मरने वालों में तीन स्कूली छात्र और चार महिलाएं शामिल थीं. इस हादसे में दस स्कूली छात्र भी घायल हुए थे. गंभीर रूप से छह घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.<br /> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े : <a title="UK Longest Scooter: UK के एक बिल्डर ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा स्कूटर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश..." href="https://ift.tt/tuoWbTx" target="_blank" rel="noopener">UK Longest Scooter: UK के एक बिल्डर ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा स्कूटर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश...</a></strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wp1BHRG
comment 0 Comments
more_vert