MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

EPFO E-Nomination: सब्सक्राइबर्स जरूर करें ई-नॉमिनेशन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, नहीं मिलेंगे ये बेनेफिट्स!

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>EPFO E-Nomination Benefits:</strong> हर नौकरी पेशा व्यक्ति को इस बात की चिंता रहती है कि रिटायरमेंट के बाद उसकी जिंदगी बहुत आरामदायक तरीके से बीते. इसके लिए सरकार कई तरह की योजना लेकर आती रहती है. उन सभी योजना में सबसे प्रमुख हैं भविष्य निधि संगठन (EPFO). नौकरीपेशा व्यक्ति चाहे प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में काम करें या सरकारी सेक्टर (Government Sector) में काम करें उनकी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ (PF) के रूप में कटता है. जब व्यक्ति रिटायर होता है तो उसे वह पैसे मिल जाते हैं. इसके अलावा इस पैसों का इस्तेमाल जरूरत के समय भी किया जा सकता है. यह हमारे लिए भविष्य की सेविंग (Saving) की तरह है. रिटायरमेंट से पहले व्यक्ति की मृत्यु होने पर पीएफ खाताधारकों के परिवार या उसके नॉमिनी को पीएफ का पैसा मिल जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में यह नौकरीपेशा लोगों के लिए सुरक्षा प्रदान करता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों के लिए ई-नॉमिनेशन की सुविधा को अनिवार्य कर दिया है. बिना ई-नॉमिनेशन के आप पीएफ बैलेंस से लेकर कई और चीजों का लाभ नहीं उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि पीएफ खाताधारक के लिए पीएफ नॉमिनेशन क्यों जरूरी है-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>EPFO ई-नॉमिनेशन फाइल करना है जरूरी</strong><br />EPFO ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि जिन लोगों ने ई-नॉमिनेशन की सुविधा का लाभ नहीं उठाया है वह तुरंत इसका लाभ लें. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन लोगों को ऑनलाइन नॉमिनी का नाम, DOB आदि जैसी जानकारी अपडेट करने का मौका दे रही है. &nbsp;कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) ने यह जानकारी दी है कि पिछले साल अप्रैल के महीने से लेकर इस साल जनवरी तक करीब 50 लाख लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>EPFO ई-नॉमिनेशन करने मिलता है 7 लाख का इंश्योरेंस कवर-</strong><br />EPFO के खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं. इसमें सबसे प्रमुख है एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के द्वारा मिलने वाली 7 लाख की इंश्योरेंस की सुविधा. EDLI हर खाताधारक को 7 लाख तक का इंश्योरेंस कवर देता है. नॉमिनी फाइल होने पर खाताधारक की मृत्यु के बाद आसानी से इंश्योरेंस क्लेम मिल जाता है. लेकिन, अगर नॉमिनी फाइल नहीं होता है तो क्लेम के पैसे मिलने में बहुत सी परेशानियां आती है. इसके साथ ही पीएफ के पैसे निकाले में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ई-नॉमिनेशन करना बहुत जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह फाइल करें ई-नॉमिनी (EPFO E-Nomination File Process)-</strong><br />आप 7 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद Services ऑप्शन में For Employees सेक्शन का चुनाव करें. इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा (Password) जिसे दर्ज करें. फिर डिक्लेरेशन पर Tick करें. इसके बाद आपसे नॉमिनी की सारी जानकारी मांगी जाएगी जिसे फील करें. फिर Save पर क्लिक कर प्रोसेस को कंपलीट करें. इस तरह ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XhGeIEg Card: एक गलती से बंद हो सकती है फ्री राशन की सुविधा, आज ही निपटाएं यह जरूरी काम!</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/cLXs6aF Laptop Yojana: आपको उठाना है फ्री लैपटॉप योजना का लाभ? करें यह छोटा सा काम, मिलेंगे ढेर सारे फायदे</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/56HKpZx