<p><strong>EPF e-nomination:</strong> एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने जानकारी दी है कि जनवरी 2022 तक 16 लाख से ज्यादा लोग अपने खातों ( EPF Account) में नॉमिनी का नाम जोड़ चुके हैं. ईपीएफओ ने ये भी बताया है कि अगर ईपीएस नॉमिनेशन फाइल करना चाहते हैं तो मेंबर्स नया नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं. </p> <p><strong>ट्वीट के जरिए दी गई जानकारी</strong><br />कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर्स को बार-बार ये कहा है कि जल्द ही सब्सक्राइबर्स को अपने खाते में नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर ये काम कर लेना होगा. समय समय पर ईपीएफ ने ई-नामांकन की अन्य सुविधाओं की भी जानकारी दी है. इनके तहत बताया गया है कि ईपीएफ सदस्य मौजूदा ईपीएफ/ईपीएस नामांकन को बदलने के लिए नया नामांकन दाखिल कर सकते हैं.</p> <p>[tw]
https://twitter.com/socialepfo/status/1492104108987150336?s=20&t=89nskS45dej1Y3R6ShwZrg[/tw]</p> <p>अपने परिवार/नामित व्यक्ति के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूएएन के माध्यम से आज ही ई-नामांकन ऑनलाइन फाइल करें. ये परिवार के सदस्यों को 7 लाख रुपये तक पीएफ, पेंशन और बीमा (EDIL) का ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा दिला सकता है. इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना होगा और सेल्फ डिक्लेयरेशन ही काफी है. </p> <p><strong>ऐसे फाइल कर सकते हैं ईपीएफओ में नॉमिनी का नाम</strong></p> <ul> <li>ऑनलाइन PF नामांकन करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट
epfindia.gov.in पर लॉगिन करना होगा.</li> <li>फिर Service में जायें और For Employees टैब पर क्लिक करें</li> <li>Services में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) में चेक करें</li> <li>अपने UAN and Password से लॉगिन करें</li> <li>Manage tab के अंदर E-Nomination को चुनें</li> <li>फैमिली डिक्लरेशन को अपडेट करने के लिए Yes पर क्लिक करें</li> <li>Add Family Details पर क्लिक करें</li> <li>रकम के कुल हिस्से को डिक्लेयर करने के लिए Nomination Details पर क्लिक करें</li> <li>डिक्लरेशन के बाद Save EPF Nomination पर क्लिक करें</li> <li>OTP पाने के लिए E-sign पर क्लिक करें</li> <li>आपके आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा, OTP डालें</li> <li>इसके साथ ही EPFO पर आपका E-nomination रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया </li> </ul> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/bDN394H Rules: बैंक अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद अकाउंट में जमा राशि पर किसका होगा अधिकार? ये है पैसे निकालने का पूरा प्रोसेस</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/ckt0wqA IPO: एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए जरूरी खबर, एलआईसी का शेयर पाने के लिए 28 फरवरी 2022 है पैन अपडेट करने की समय सीमा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XWbGVh3
comment 0 Comments
more_vert