दिल्ली: DDA के सहायक निदेशक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई ने की कार्रवाई
<p style="text-align: justify;">दिल्ली में फाइल पास करने के बदले 30 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) के एक सहायक निदेशक (Assistant Director) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह सहायक निदेशक दिल्ली विकास प्राधिकरण के लक्ष्मी नगर कार्यालय में तैनात था. सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी (RC Joshi) के मुताबिक दिल्ली विकास प्राधिकरण के गिरफ्तार सहायक निदेशक का नाम पंकज कुमार है. शिकायतकर्ता ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत की थी कि उसे उसकी पत्नी के नाम पर संपत्ति का दस्तावेज हस्तांतरण विलेख यानी कन्वेंस डीड बनवानी थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डीडीए के सहायक निदेश रिश्वत लेते गिरफ्तार</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फाइल को पास करने के लिए इस सहायक निदेशक (DDA Assistant Director) ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. यह भी आरोप है कि अधिकारी ने शिकायतकर्ता को धमकाया कि अगर वह पैसा नहीं देगा तो उसकी फाइल पास नहीं हो सकेगी. बाद में यह सौदा 30 हजार रुपये में तय हुआ. शिकायत के आधार पर सीबीआई (CBI) ने मामले की आरंभिक जांच की और आरोपों की छानबीन करते हुए आरोपी पर नजर रखी गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीबीआई ने जाल बिछाकर दबोचा</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मामले में शुरूआती जांच के दौरान जब सीबीआई ने पाया कि वास्तव में संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से पैसों की डिमांड कर रहा है तो इस मामले में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर 30000 रूपए की रिश्वत ले रहे सहायक निदेशक पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उसके तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. गिरफ्तार सहायक निदेशक को दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा. मामले की जांच जारी है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यूक्रेन पर हमले से नाखुश रूसी श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में की प्रार्थना, लड़ाई खत्म करने की मांगी दुआ" href="https://ift.tt/4wv1Bpg" target="">यूक्रेन पर हमले से नाखुश रूसी श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में की प्रार्थना, लड़ाई खत्म करने की मांगी दुआ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रूस-यूक्रेन संकट और नाटो की भूमिका को लेकर जानें ये 5 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/NGB1Tg8" target="">रूस-यूक्रेन संकट और नाटो की भूमिका को लेकर जानें ये 5 बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/a3pB0U6
comment 0 Comments
more_vert