खालिस्तानी समर्थकों की धमकी के बाद अब CRPF के घेरे में रहेंगे Kumar Vishwas, केंद्र ने दी Y कैटिगरी की सिक्योरिटी
<p style="text-align: justify;"><strong>Kumar Vishwas Y Category Security:</strong> केंद्र सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास को सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दी है. कुमार विश्वास अब सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को Y कैटिगरी की सिक्योरिटी देने का बड़ा फैसला किया है. कुमार विश्वास अपने बयानों के चलते खलिस्तान समर्थक के निशाने पर हैं और उन्हें धमकी दी जा रही हैं. कुमार विश्वास की जान को खतरा होने की आशंका के चलते उन्हें ये सुरक्षा दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Centre gives Kumar Vishwas a Y category security with CRPF cover. <a href="https://t.co/9MNitAFbn8">pic.twitter.com/9MNitAFbn8</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1495011768913268740?ref_src=twsrc%5Etfw">February 19, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर कवियों के एक समूह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगी कुमार विश्वास के आरोपों का खंडन करते हुए कवियों का अपमान किया. विश्वास ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए खलिस्तान समर्थकों के साथ सहानुभूति रखने की बात कही थी.</p> <p style="text-align: justify;">एक खुले पत्र में कवियों ने कहा कि वे केजरीवाल द्वारा उनका उपहास करने के कथित प्रयास से आहत हैं और कहा कि उन्हें कवियों का ‘‘अपमान’’ करने के बजाय आरोपों का मुकाबला करने के लिए तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस" href="https://ift.tt/2nKvwX9" target="">Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था" href="https://ift.tt/ilBU8Nu" target="">Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/aLk1jR2
comment 0 Comments
more_vert