MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Covid Cases In Kerala: केरल में कोरोना का कहर जारी, आज फिर आए 52 हजार से ज्यादा केस

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Covid Cases In Kerala:</strong> देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्या जहां धीरे-धीरे घट रही है, वहीं केरल में कई दिनों से दैनिक मामले 50 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. करेल में बुधवार की शाम पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 52,199 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि दस्तावेजों की कमी के कारण संक्रमण के 136 मौतों को नहीं जोड़ा गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, 335 मौतों को कोरोना से हुई मृत्यु की सूचि में शामिल किया गया है. राज्य में आज कोरोना के 41,715 मरीज ठीक हुए. केरल में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3,77,823 है. वहीं, केरल में कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 56,100 हो गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीते दिन 51,887 नए मामले दर्ज हुए</strong></p> <p style="text-align: justify;">केरल में बीते दिन यानी मंगलवार को कोरोना वायरस के 51,887 नए मामले रिपोर्ट हुए, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 60,77,556 &nbsp;हो गई थी. इससे पहले केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,154 नए मामले सामने आए &nbsp;थे, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 60,25,669 हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, रविवार को केरल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे. रविवार को राज्य में 51,570 नए मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले शनिवार को कोरोना के 50,812 नए केस सामने आए थे. केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रविवार को कर्फ्यू लगाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;UP Election: 'अगर SP की सरकार होती, तो क्या...', अतरौली में गृह मंत्री अमित शाह ने किया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/WwbeBtRPq" target=""><strong>UP Election: 'अगर SP की सरकार होती, तो क्या...', अतरौली में गृह मंत्री अमित शाह ने किया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;ED चार्जशीट में अनिल देशमुख ने किया खुलासा, कहा- केवल इसलिए मुझे गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/4evs9nXtF" target=""><strong>ED चार्जशीट में अनिल देशमुख ने किया खुलासा, कहा- केवल इसलिए मुझे गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/Hx4fjYpO8