<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus case in India: </strong>कोरोना के कहर से बचने के लिए अभी हमें मास्क पहनकर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की जरूरत है. बड़े-बड़े एक्सपर्ट इससे बचाव के लिए हमें मास्क पहनने की सलाह देते हैं. लेकिन इसके लिए ये जानना भी जरूरी है कि कौन सा मास्क आपके लिए ज्यादा सुरक्षित है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार के मास्क का उपयोग करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Health Tips: सर्दी के मौसम में इन तेल से करें अपने बालों की मालिश, होंगे मजबूत" href="
https://ift.tt/CfmD5MjvJ" target="_blank" rel="noopener">Health Tips: सर्दी के मौसम में इन तेल से करें अपने बालों की मालिश, होंगे मजबूत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">एक्सपर्ट के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए आपको एन 95 मास्क का प्रयोग करना चाहिए लेकिन इसके साथ ये भी ध्यान रखना है कि आप असली एन 95 का प्रयोग कर रहे हैं कि नहीं. देखा जा रहा है कि बाजार में एन 95 के नाम पर नकली मास्क की बिक्री हो रही है. ऐसे में असली मास्क की पहचान के बारे में पता होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Omicron: कोरोना से जल्द रिकवरी के लिए अपनाएं ये दिनचर्या, बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे आप" href="
https://ift.tt/figlqwkDb" target="_blank" rel="noopener">Omicron: कोरोना से जल्द रिकवरी के लिए अपनाएं ये दिनचर्या, बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे आप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें असली एन 95 मास्क की पहचान</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">एन 95 मास्क अन्य मास्क की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक सुरक्षा की गारंटी देता है.</li> <li style="text-align: justify;">एन 95 मास्क सस्ते नहीं होते हैं. ये थोड़ा महंगा होता है.</li> <li style="text-align: justify;">एन 95 में न चिपकने वाला कपड़ा और फिल्टर कपड़े की करीब 5-6 लेयर होती है. जिससे इसमें एयरबोर्न पार्टिकल्स अंदर नहीं जा पाता. इससे यह चेहरे से ठीक तरह चिपक जाता है.</li> <li style="text-align: justify;">इसमें एक्टिवेटिड कार्बन की एक लेयर लगी होती है जो वायरस को आपसे काफी दूर रखने में मदद करता है.</li> <li style="text-align: justify;">यह आपके चेहरे पर पूरी तरह से फिट हो जाता है.</li> <li style="text-align: justify;">नकली मास्क की फिटिंग लूज होती है.</li> <li style="text-align: justify;">नकली मास्क पर टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन कोड दर्ज नहीं होता.</li> <li style="text-align: justify;">कई एन 95 मास्क कपड़ों से बने होते हैं जो कि असली नहीं होते.</li> <li style="text-align: justify;">मास्क पर NIOSH प्रिंट होना चाहिए. यह दर्शाता है कि मास्क को सीडीसी से स्वीकार किया गया है.</li> <li style="text-align: justify;">नकली मास्क में NIOSH प्रिंट नहीं होगा या इसकी स्पेलिंग गलत होगी.</li> <li style="text-align: justify;">मास्क को खरीदते समय आप ब्रैंड का नाम सीडीसी इंडेक्स पर चेक करें, जिससे पता चलेगा कि इसे NIOSH ने अनुमित दी है कि नहीं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/7R8nFKHEJ
comment 0 Comments
more_vert