
<p style="text-align: justify;"><strong>Coal Crisis Likely:</strong> इस गर्मी के मौसम में देश में बिजली संकट ( Electricity Crisis) पैदा हो सकती है. क्योंकि कोयले से चलते वाले थर्मल पावर प्लांट्स ( Thermal Power Plants) में कोयले की सप्लाई बाधित हो सकती है. दरअसल देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) ने चेतावनी दी है कि कोयले का प्रोडक्शन घट सकता है. कोल इंडिया ने कहा है कि अगर उसे कोयला के दाम को बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाती है उससे सप्लाई पर असर पड़ सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल कोल इंडिया कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी और महंगे डीजल की कीमतों से परेशान है क्योंकि इसके चलते कंपनी की लागत बढ़ गई है. कोयला खदान में चलने वाली मशीनें डीजल से ही चलती हैं. कोल इंडिया के चेयरमैन प्रोमद अग्रवाल ने कहा है कि कोल इंडिया की कुछ यूनिट्स को बगैर दाम बढ़ाये चलाना मुश्किल हो गया है. उऩ्होंने कहा कि कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी करना बेहद जरुरी हो गया है नहीं तो कोल प्रोडक्शन पर इसका असर पड़ेगा. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल कोयला की कीमतों को बढ़ाने के लिए सरकार से इजाजत की जरुरत है. वहीं महंगाई में बढ़ोतरी और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभावों के चलते दाम बढ़ाने की इजाजत देने से सरकार कतरा रही है. आपको बता दें देश बिजली आपूर्ति के लिए 70 फीसदी थर्मल पावर प्लांट पर निर्भर है जिसके लिए कोयला जरुरी है.</p> <p style="text-align: justify;">बीते साल भी देश में कोयला संकट देखने को मिला था. वहीं गर्मी आते ही बिजली की मांग बढ़ने की साथ ही कोयले की खपत बढ़ जाएगी. और मांग के मुताबिक आपूर्ति नहीं हुआ तो बिजली संकट देश में गहरा सकता है. थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले की आपूर्ति को प्राथमिकता देने के चलते दूसरे उद्योग कोयले की सप्लाई बाधित होने से परेशान हो रहे हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="FD Scheme For Senior Citizen: ज्यादा ब्याज वाले SBI की स्पेशल FD स्कीम में सीनियर सिटीजन 30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश, जानें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/EVgxDAs" target="">FD Scheme For Senior Citizen: ज्यादा ब्याज वाले SBI की स्पेशल FD स्कीम में सीनियर सिटीजन 30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश, जानें डिटेल्स</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/j8ZcVTv Labeling on Fan: जून से बदलेगा पंखे खरीदने का तरीका, जान पाएंगे कितनी बिजली कंज्यूम करेगा, जानें पूरी खबर</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/iezmrs2
comment 0 Comments
more_vert