Charanjit Singh Channi को कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने के बाद आया नवजोत सिद्धू का पहला बयान
<p style="text-align: justify;"><strong>Navjot Singh Sidhu on CM Face:</strong> पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम फेस के एलान के बाद अब कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री के चेहरे से सस्पेंस हटाते हुए चरणजीत सिंह चन्नी पर ही दांव लगाने का फैसला किया है. राहुल गांधी की तरफ से रविवार को इसका एलान किया गया. चन्नी के पंजाब में कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर पहला बयान दिया है. सिद्धू ने कहा कि पंजाब मॉडल को लागू करने की जिम्मेदारी चन्नी की है , सिद्धू की है. उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. फैसला हाईकमान का था और हम हाईकमान के लिए प्रतिबद्ध हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज एबीपी न्यूज के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कांग्रेस पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के चेहरे की घोषणा के बाद कहा कि उन्होंने पहले कहा था कि पार्टी आलाकमान का हर निर्णय स्वीकार्य है. लेकिन पंजाब मॉडल की जिम्मेदारी अब चन्नी की है, नवजोत सिद्धू की नहीं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू की ईमानदारी से सभी डरे हुए हैं. सिद्धू ने कहा कि अच्छाई और बुराई की जीत में बेईमानी का कोई मूल्य नहीं है और यह धर्मयुद्ध है. सिद्धू सुनियोजित तरीके से पंजाब के लिए खड़े हुए हैं. मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. सिद्धू ने आगे कहा कि वह कह रहे हैं कि पहले कर्ज उतारा जाए, राज्य का राजस्व बढ़ाया जाए और माफिया शासन को खत्म किया जाए. यह व्यवस्था को बदलने की लड़ाई है और कांग्रेस पार्टी व्यवस्था को बदलने में सक्षम है.</p> <p style="text-align: justify;"> सिद्धू ने कहा, "अब सब कुछ लोगों पर निर्भर है और आने वाले दिनों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा." पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने का अधिकार हाईकमान को है और हम हाईकमान के आदेश के लिए प्रतिबद्ध हैं.' सिद्धू ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ भी बोलते हुए कहा कि उनका लालच इस हद तक बढ़ गया था कि ये लोग पैसा कमाने के लिए नशा बेचने लगे. कल के फैसले के बाद सिद्धू के बारे में बीजेपी और गठबंधन की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर सिंह डबल इंजन वाली सरकार कह रहे हैं और कैप्टन का इंजन पहले ही फेल हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="UP Election 2022: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए इसमें कितनी महिलाओं के नाम हैं" href="https://ift.tt/Y3Xj6O1" target="">UP Election 2022: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए इसमें कितनी महिलाओं के नाम हैं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI
comment 0 Comments
more_vert