
<p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रोहित ने संजू सैमसन को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट संजू को टी20 विश्वकप के लिए एक सदस्य के रूप में देख रहा है. संजू का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन उन्होंने आईपीएल में अच्छा परफॉर्म किया है.</p> <p style="text-align: justify;">रोहित ने लखनऊ में खेले जाने वाले टी20 मैच से पहले कहा, ''संजू के पास टैलेंट है. हमने उसकी कोई न कोई ऐसी पारी जरूर देखी है, जिसे देखकर लोग उसकी बहुत तारीफ करते हैं. उनका गेम कंडीशन के हिसाब से अच्छा है. हम टीम इंडिया में उसकी जगह को लेकर विचार कर रहे हैं.'' </p> <p style="text-align: justify;">कप्तान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर कहा, ''जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो आपको निश्चित रूप से एक खिलाड़ी की जरूरत होती है जिसमें शॉट मेकिंग एबिलीट हो. और संजू सैमसन निश्चित रूप से उस क्राइटेरिया में फिट बैठते हैं.'' </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला था. उन्होंने आखिरी टी20 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. उनके अभी तक ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. संजू ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जबकि वे आईपीएल के 121 मैचों में 3068 रन बना चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/KkwTgQM vs SL: इस खिलाड़ी को श्रीलंकाई टीम में नहीं मिली जगह तो सड़क पर उतरे फैंस, बोर्ड ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/virat-kohli-reply-to-yuvraj-singh-letter-your-comeback-from-cancer-will-always-be-an-inspiration-2067990"><strong>युवराज सिंह के इमोशनल लेटर का विराट कोहली ने दिया जवाब, कही यह दिल जीत लेने वाली बात</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert