
<p style="text-align: justify;">सऊदी अरब कथित तौर पर व्हाट्सऐप यूजर्स को दंडित करेगा यदि वे दूसरों को 'रेड हार्ट' इमोजी भेजते हैं. गल्फ टाइम्स के अनुसार, अगर रेड हार्ट इमोजी भेजने का दोषी पाया जाता है, तो दो साल की जेल की सजा और SAR 100,000 (लगभग 20 लाख रुपये) तक का जुर्माना हो सकता है. पब्लिकेशन के लिए एक बयान में, सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य, मोआताज कुतबी ने स्पष्ट किया कि व्हाट्सऐप पर 'रेड हार्ट्स' को "उत्पीड़न अपराध" माना जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसा प्रतीत होता है कि देश ने इमोजी के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. हालांकि, कोई शिकायत दर्ज कर सकता है यदि उसे लगता है कि उपयोग अनुचित है. गल्फ रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अधिकारियों को इस मुद्दे की सूचना दी गई थी तो भेजने वाले को इस तरह के दुरुपयोग के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य, कुतुबी ने आगे स्पष्ट किया: सऊदी अरब के एंटी हरासमेंट सिस्टम के अनुसार, हरासमेंट को बयान, कार्य या इशारे से समझा जा सकता है. इसमें लाल दिल और लाल गुलाब वाले इमोजी को यौन अपराधों से जोड़ा गया है."</p> <p style="text-align: justify;">सदस्य ने अन्य यूजर की सहमति के बिना बातचीत (यहां तक कि व्हाट्सऐप पर भी) में प्रवेश करने के प्रति आगाह किया. ऐसा प्रतीत होता है कि उत्पीड़न विरोधी इमोजी को भी कवर कर सकता है जो अन्य यौन सहज ज्ञान को दर्शाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बार-बार उल्लंघन करने पर पांच साल की जेल के साथ जुर्माना एसएआर 300,000 (लगभग 60 लाख रुपये) तक जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/technology/instagram-quick-share-feature-how-to-use-check-details-in-hindi-2066284">इंस्टाग्राम के नए क्विक शेयर फीचर को कैसे करना है यूज, जानिए पूरा प्रोसेस</a></strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/2Qv95by मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं रेडमी Motorola सैमसंग Realme के ये स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स</a></strong></p> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert