<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड को लेकर एक कहावत है कि यहां हर शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के साथ ही किसी ना किसी का सितारा चमकता है और किसी का किसी का अस्त हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से रातों रातों हिट हो गए थे हालांकि, बावजूद इसके यह स्टार्स बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाने में कामयाब नहीं हो सके और गुमनामी के समंदर में कहीं खो गए.</p> <p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में पहला नाम आता है एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) का जो फिल्म ‘आशिकी’ में नज़र आए थे. यह फिल्म सुपरहिट थी लेकिन बावजूद इसके राहुल का करियर बॉलीवुड में हिचकोले ही खाता रहा और समय के साथ राहुल फिल्मों से दूर चले गए. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><br /><img src="
https://ift.tt/nO3r0SU" /><br /> <br />इस लिस्ट में दूसरा नंबर आता है फिल्म ‘लव स्टोरी’ से रातों रात सुपरस्टार बने एक्टर कुमार गौरव (Kumar Gaurav) का जो जुबली स्टार के नाम से फेमस राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. कुमार गौरव को ‘वन फिल्म वंडर’ भी कहा जाता है क्योंकि फिल्म ‘लव स्टोरी’ के बाद उनकी एक भी फिल्म नहीं चली थी. इसका नतीजा ये हुआ कि कुमार धीरे-धीरे फिल्मों से बाहर हो गए.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/45MApsg" /></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुमार गौरव अब खुद का ट्रेवल बिज़नेस संभालते हैं. इस क्रम में अगला नंबर आता है एक्ट्रेस संदली सिन्हा (Sandali Sinha) का को फिल्म ‘तुम बिन’ की रिलीज के बाद रातों रात सुपरस्टार बन गई थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/9J0fqt4" /><br /> <br />हालांकि, संदली का करियर भी बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं चला था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदली अब पति के बिज़नेस में उनका हाथ बंटा रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/OEy4vgp" /></p> <p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शुमार है जो फिल्म ‘पापा कहते हैं’ से चर्चाओं में आई थीं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मयूरी कांगो (Mayuri Kango) की जिन्हें बॉलीवुड में कुछ ख़ास सफलता हाथ नहीं लगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मयूरी एक प्राइवेट कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.वह गूगल कंपनी में भी काम कर चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं" href="
https://ift.tt/nSbJcPe" target=""><strong>Malaika Arora Career: जब भड़क कर मलाइका अरोड़ा ने कहा था, 'मुझे Salman Khan ने नहीं बनाया, सेल्फ मेड हूं'</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!" href="
https://ift.tt/LAIWkQw" target="">Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/W09gpD8
comment 0 Comments
more_vert