महंगाई-कोरोना को लेकर कांग्रेस पर वार, मेक इन इंडिया की बात, लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi in Loksabha:</strong> पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए लोकसभा में जवाब दिया. पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Eimh0yd" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने सबसे पहले भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.</p> <ul style="list-style-type: square;"> <li style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के इतने सालों के बाद गरीब के घर में रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती हैं. गरीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है.</li> <li style="text-align: justify;">पीएम ने कहा, इतने चुनाव हारने के बाद आपके (कांग्रेस) 'अहंकार' में कोई बदलाव नहीं आया है. कोविड-19 के इस समय में कांग्रेस पार्टी ने सारी हदें पार कर दीं. पहली लहर के दौरान, जब लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे थे, दिशानिर्देश सुझाव दे रहे थे कि लोग जहां हैं वहीं रहें, तब कांग्रेस मुंबई स्टेशन पर खड़ी थी और निर्दोष लोगों को डरा रही थी.</li> <li style="text-align: justify;">लोकसभा में पीएम ने कहा, अगर हम लोकल के लिए वोकल होने की बात कर रहे हैं तो क्या हम महात्मा गांधी के सपनों को पूरा नहीं कर रहे हैं? फिर विपक्ष द्वारा इसका मजाक क्यों उड़ाया जा रहा था? हमने योग और फिट इंडिया की बात की, लेकिन विपक्ष ने भी इसका मजाक उड़ाया.</li> <li style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि महामारी के बीच 80 करोड़ से अधिक साथी भारतीयों को मुफ्त राशन मिले. हमारी प्रतिबद्धता है कि कोई भी भारतीय भूखा न रहे. अगर ग़रीबी से मुक्ति चाहिए तो हमें छोटे किसानों को मजबूत बनाना होगा. छोटा किसान मजबूत होगा तो छोटी ज़मीन को भी आधुनिक करने की कोशिश करेगा.</li> <li style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, इतने वर्षों तक देश पर राज करने वाले और महलनुमा घरों में रहने के आदी, छोटे किसान के कल्याण की बात करना भूल गए हैं. भारत की प्रगति के लिए छोटे किसान को सशक्त बनाना जरूरी है. छोटा किसान भारत की तरक्की को मज़बूत करेगा.</li> </ul> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp
comment 0 Comments
more_vert