नवाब मलिक गिरफ्तार, एनसीपी बोली- केंद्रीय एजेंसियों का राजनीति के लिये हो रहा है इस्तेमाल
<p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया है. एनसीपी नेता नवाब मलिक से ईडी ने सुबह पूछताछ शुरू की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा कि मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा है राजनीति के लिये इस्तेमाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">एनसीपी नेता मजीद मेमन ने नवाब मलिक की ईडी से पूछताछ पर कहा कि नवाब मलिक को ED ने बुलाया था इसलिए वो वहां गए. उसके बाद हमने बीजेपी नेताओं के बयान सुने. उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमों के अनुसार कार्यवाही कर रहे हैं यह कहने के लिए निर्मला सीतारमण को सामने आना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;">मेमन ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में 3 दिनों से सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है. पीएमएलए पर वित्त मंत्री बोल रही हैं लेकिन गृह मंत्री नहीं. मेनन ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग राजनीति के लिए हो रहा है. पश्चिम बंगाल में भी यह प्रयास किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईडी और एनआईए का हो रहा है दुरुपयोग</strong></p> <p style="text-align: justify;">इनकम टैक्स, NIA, ED इन सब का दुरुपयोग किया जा रहा है. ED के अधिकारी कैसा व्यवहार करते हैं यह आपको पता है. ऐसे मामलों में सभी जानकारी और सूचना गुप्त रखी जाती है. यह सभी कानून और नियमों के खिलाफ है और यह सब सार्वजनिक किया जा रहा है.'</p> <p style="text-align: justify;">आज का मामला तो ऐसा है जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका. मेनन ने पूछा कि आज की कार्यवाही देवेंद्र फडणवीस के कहने पर तो नहीं हुई ना? बम ब्लास्ट के एक आरोपी से जमीन का खरीद सौदा 2005 में हुआ , ऐसा बताया जा रहा है. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के कार्यवाई के खिलाफ आवाज उठाई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>17 साल से चुप क्यों बैठी रही ईडी</strong></p> <p style="text-align: justify;">ईडी के अधिकारी कह रहे हैं कि बम ब्लास्ट आरोपी के साथ नवाब मलिक के संबंध हैं तो 17 साल तक तुम क्यों चुप बैठे रहे ? यह सवाल मैं ईडी से पूछता हूं. देवेंद्र फडणवीस ने नवंबर 2021 महीने में एक प्रेस कांफ्रेंस में ऐसा ही आरोप लगाया था.</p> <p style="text-align: justify;">11 नवंबर 2021 को आरोप लगाया गया था उसके बाद कार्यवाही क्यों नहीं की गई? 4 महीने तक क्यों रुके रहे? कोई भी अल्पसंख्यक हो उसका संबंध दाऊद से जोड़ा जाता है. 2.88 एकड़ कुर्ला के एलबीएस मार्ग के पास की जमीन का जो सौदा हुआ उसमें देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कांफ्रेंस में नवाब मलिक की बेटी का नाम सामने आया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजनीति का मोहरा नहीं बने ईडी</strong> </p> <p style="text-align: justify;">जमीन के दस्तावेजों में हस्ताक्षर पर नवाब मालिक नहीं बल्कि उनका लड़का फराज मलिक है. फराज़ मलिक ने भी उस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण दिया था. जमीन का लैंडलॉर्ड सलीम पटेल था और वो किसी गैंगस्टर को नही जानता. नवाब मलिक को अगर बुलाना था जानकारी हासिल करनी थी तो इसे गुप्त रखना चाहिए था. ईडी के अधिकारियों से विनती है कि आप राजनीतिक दलों की राजनीति का मोहरा नहीं बने.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022 Live: योगी आदित्यनाथ का दावा- रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है, जानिए चौथे चरण में कितना हुआ मतदान" href="https://ift.tt/gdJ4Nyl" target="">UP Election 2022 Live: </a><a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/A7MdaRu" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a><a title="UP Election 2022 Live: योगी आदित्यनाथ का दावा- रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है, जानिए चौथे चरण में कितना हुआ मतदान" href="https://ift.tt/gdJ4Nyl" target=""> का दावा- रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है, जानिए चौथे चरण में कितना हुआ मतदान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ऑफलाइन होगी सीबीएसई-ICSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट बोला- ऐसी याचिकाओं से होता है भ्रम" href="https://ift.tt/dQIyKnz" target="">ऑफलाइन होगी सीबीएसई-ICSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट बोला- ऐसी याचिकाओं से होता है भ्रम</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert