
<p style="text-align: justify;"><strong>Money management Ideas:</strong> लंबे समय से घरों में बच्चों को पैसे बचाने के लिए गुल्लक या पिगी बैंक दिया जाता है जिसमें वो अपनी छोटी-छोटी रकम जमा करते हैं. अब बदलते दौर में लेकिन ये जरूरी हो चला है कि बच्चों को गंभीरता से पैसे बचाने या पैसे की वैल्यू से भी परिचित कराया जाए, लिहाजा हम यहां आपको ऐसी कुछ बातें बता रहे हैं जिनसे बच्चों को आर्थिक तौर पर समझदार बनाया जा सकता है. मौजूदा कठिन समय में ये जरूरी हो जाता है कि बच्चों को पैसों का प्रबंधन सिखाया जाए और आर्थिक मोर्चे पर समझदार बनाया जाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आजकल के दौर में आए बदलाव</strong><br />मौजूदा दौर में बच्चों टेकनीकल मोर्चों पर काफी जागरुक हैं और हर तरह की तकनीकी जटिलताओं को आसानी से समझ जाते हैं. प्री-टीन या टीनेजर्स तकनीक सीखने के साथ पढ़ाई में लगे हैं, वो ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए स्वतंत्र हैं और डिजिटल पेमेंट भी बड़ी सरलता से कर लेते हैं. ये 90 के दशक में सोचा भी नहीं जाता था कि टीनेजर्स को <br />इतनी आर्थिक स्वतंत्रता दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बच्चों को सिखाएं पैसे की कीमत</strong><br />बदलते समय में जहां बच्चे पेमेंट करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और अपनी पसंद के प्रोडेक्ट खरीदने के लिए पढ़ाई के साथ साथ माता पिता के दिए गए कैश पर निर्भर नहीं हैं तो ये भी मानिए कि उनके पास अभी भी कोमल मन है जो मनचाही चीज को खरीदने के लिए उत्सुक रहता है. लेकिन जैसा कि पहले भी बताया गया है उन्हें इतना समझदार बनाना होगा कि वो पैसों की कीमत जानें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बच्चों के मनी मैनेजमेंट के लिए जरूरी टिप्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">-बच्चों को जरूरत से ज्यादा पैसा देने भी हानिकारक हो सकता है लिहाजा उन्हें दी जा रही रकम पर नजर भी बनाए रखें.</p> <p style="text-align: justify;">-साइकिल या फोन लगभग सभी किड्स के लिए पसंदीदा वस्तुओं में से एक है और इसको खरीदने के लिए पहले उन्हें हर महीने पॉकेट मनी दें और इसे बचाने के गुर भी समझाएं.</p> <p style="text-align: justify;">-रिश्तेदारों से मिलने वाले कैश रूपी उपहार को बच्चों को दें और उनसे कहें कि वो इसको संभालें और अपनी तरफ से बढ़ाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा कोशिश करें. </p> <p style="text-align: justify;">-हर महीने बचाई जाने वाली रकम पर अगर माता-पिता कुछ इंसेटिव बच्चों को दें तो वो सेविंग के लिए ज्यादा उत्सुक होंगे और इसके साथ ही उन्हें कंपाउंडिंग के कॉन्सेप्ट से भी रूबरू कराएं.</p> <p style="text-align: justify;">-बच्चों को कुछ ऐसे टास्क कराएं जिनके पूरा होने पर आप उन्हें रिवॉर्ड के रूप में कैश दें जिससे वो इस बात की महत्ता समझेंगे कि कैसे काम करने के जरिए वो आगे जाकर कमाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/mutual-fund-systematic-investment-plan-sip-plan-for-your-daughter-studies-and-marriage-know-details-2067757"><strong>बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चे को लेकर रहते हैं परेशान, इस प्लान में करें Invest, 50 लाख तक का मिलेगा रिटर्न</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/irctc-jyotirlinga-yatra-2022-tour-package-know-details-about-tour-and-fare-details-2067713"><strong>करना चाहते हैं 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC के इस शानदार पैकेज का उठाएं लाभ, ये है पूरी यात्रा का शेड्यूल</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert