BJP On Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी पर BJP का पलटवार, प्रह्लाद जोशी ने बताया अहंकारी, कानून मंत्री ने की माफी की मांग
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Reaction On Rahul Ganhdi Speech:</strong> संसद में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयानों के बाद सियासत में उबाल आ गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया. किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं न्यायपालिका और चुनाव आयोग को लेकर दिए राहुल के बयानों की निंदा करता हूं. प्रह्लाद जोशी ने राहुल को अहंकारी शख्स करार दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किरेन रिजिजू ने की माफी की मांग</strong></p> <p style="text-align: justify;">कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सिर्फ भारत का कानून मंत्री होने के नाते ही नहीं बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर भी मैं राहुल गांधी ने न्यायपालिका और चुनाव आयोग को लेकर जो कहा उसकी निंदा करता हूं. ये हमारे लोकतंत्र की महत्वपूर्ण संस्थाएं हैं. श्री राहुल गांधी को तुरंत चुनाव आयोग, न्यायपालिका और लोगों से माफी मांगनी चाहिए."</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Not only as India’s Law Minister but also as an ordinary citizen, I condemn what Mr. Rahul Gandhi has said about India’s judiciary and EC. <br /><br />These are vital institutions of our democracy. <br /><br />Mr. Rahul Gandhi should immediately apologise to the people, judiciary and EC. <a href="https://ift.tt/R2XnJgApt> — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) <a href="https://twitter.com/KirenRijiju/status/1488877553800474629?ref_src=twsrc%5Etfw">February 2, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल राहुल गांधी ने आज लोकसभा में दिए अपने बयान में कहा कि न्यायपालिका, चुनाव आयोग, पेगासस, ये सभी राज्यों के संघ की आवाज को नष्ट करने के साधन हैं. इस बयान पर रिजिजू ने राहुल गांधी से माफी की मांग की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया अहंकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बोलने का मौका सिर्फ इसलिए मिल रहा है क्योंकि वे गांधी परिवार से हैं... मोदी जी जहां बैठे हैं, राहुल गांधी और गांधी परिवार वाले सोचते हैं ये मेरा स्थान है. इन्हें बहुत अहंकार है जो उनसे ऐसी बात करवा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "राहुल ने बार-बार बोला कि भारत एक देश ही नहीं है. राहुल एक कंफ्यूज आदमी हैं. चीन को सपोर्ट कर रहे थे. राहुल बुद्धिहीन हैं. डायरेक्शनलेस हैं और कन्फ्यूज हैं." उन्होंने कहा, "इसी व्यक्ति ने सारे कैबिनेट ने जो निर्णय किया था उसे फाड़ दिया था. अध्यादेश को फाड़ दिया था और मोदी जी के बारे में राजा-बादशाह की बातें कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि इनको सांस्कृतिक भारत का परिचय नहीं है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने कभी चीन को पहचाना नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी" href="https://ift.tt/ql3h96Kc5" target="_blank" rel="noopener">UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: आगरा की रैली में मायावती ने SP और BJP पर साधा निशाना, इस बात को लेकर कांग्रेस पर भी बरसीं" href="https://ift.tt/7oMvPQKZO" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: आगरा की रैली में मायावती ने SP और BJP पर साधा निशाना, इस बात को लेकर कांग्रेस पर भी बरसीं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Hx4fjYpO8
comment 0 Comments
more_vert