<p style="text-align: justify;"><strong>Bade Miyan Chote Miyan Releasing Date:</strong> सोशल मीडिया पर छाया बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) का रिलीजिंग टीजर. गोलियों की बारिशों के बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने यूं की अपनी फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट. एक्शन से भरपूर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी क्रिसमस 2023 पर देखने को मिलेगी. टीजर में दिखाई दिया कि कैसे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे से टकराते हैं और अपना इंट्रोडक्शन बड़े मियां छोटे मियां कह कर देते हैं और जब बड़े मियां छोटे मियां एक साथ आने की बात करते हैं तो छोटे मियां कैसे ना कर सकते हैं, इस मेगा बजट एक्शन फिल्म की अनाउंसमेंट इन स्टार्स ने बड़े धमाकेदार अंदाज में की है.</p> <p style="text-align: justify;">अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए एक साथ धमाका करने का फैसला लिया है. इस फिल्म को जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के बैनर तले बनाया जा रहा है. अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने इस 300 करोड़ की मेगा बजट फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी उठाई है. तो वहीं गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) ने भी टाइगर श्रॉफ के टीजर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- यू आर हॉट...</p> <blockquote class="koo-media" style="background: transparent; padding: 0; margin: 25px auto; max-width: 550px;" data-koo-permalink="
https://ift.tt/p0rkUR8"> <div style="padding: 5px;"> <div style="background: #ffffff; box-shadow: 0 0 0 1.5pt #e8e8e3; border-radius: 12px; font-family: 'Roboto', arial, sans-serif; color: #424242 !important; overflow: hidden; position: relative;"><a class="embedKoo-koocardheader" style="background-color: #f2f2ef !important; padding: 6px; display: inline-block; border-bottom: 1.5pt solid #e8e8e3; justify-content: center; text-decoration: none; color: inherit !important; width: 100%; text-align: center;" href="
https://ift.tt/acOlThw" target="_blank" rel="noopener" data-link="
https://ift.tt/PLroEDq App</a> <div style="padding: 10px;"><a style="text-decoration: none; color: inherit !important;" href="
https://ift.tt/fSkX82E" target="_blank" rel="noopener">Double Action, Double Dhamaka!! Ready Bade #akshaykumar toh khiladiyo ki tarah dikhaye heropanti ? So excited to present to you all , the Biggest action entertainer ever #BadeMiyanChoteMiyan #PoojaEntertainment </a> <div style="margin: 15px 0;"><a style="text-decoration: none; color: inherit !important;" href="
https://ift.tt/fSkX82E" target="_blank" rel="noopener"> View attached media content </a></div> - <a style="color: inherit !important;" href="
https://ift.tt/BDzRiHe" target="_blank" rel="noopener">Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF)</a> 7 Feb 2022</div> </div> </div> </blockquote> <p><img style="display: none; height: 0; width: 0;" src="
https://ift.tt/kZSxzod" /></p> <script src="
https://ift.tt/oxhtdFY> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली अब्बास (Ali Abbas Zafar) काफी वक्त से चाहते थे कि वो 2 एक्शन सुपरस्टार के साथ फिल्म बनाएं. अब जाकर उनका ये सपना सच होता दिखा रहा है और वो इस प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्ससाइटेड भी नजर आ रहे हैं. ये पहला मौका होगा जब अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar Movie) दो अलग-अलग जनरेशन्स के दो हीरोज को डायरेक्ट करते हुए दिखाई देंगे.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है बजट का ज्यादातर हिस्सा एक्टर्स की फीस पर ही खर्च होने वाला है. इस फिल्म पर अली अब्बास जफर मात्र 100 करोड़ ही खर्च करेंगे. दो एक्शन हीरो की फिल्में बॉलीवुड में इसलिए बहुत कम बनाई जाती है क्योंकि दो स्टार्स की फीस बजट की सारी सीमाएं पार कर जाती है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:-<a title="Praveen Kumar Sobti Passes Away: बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के भीम और पूर्व एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का निधन" href="
https://ift.tt/UYA0Pod" target="">Praveen Kumar Sobti Passes Away: बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के भीम और पूर्व एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का निधन</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल पहले इस वजह से 'दयाबेन' ने छोड़ा था शो, इन डिमांड्स के चलते अब तक नहीं हो पाया कमबैक!" href="
https://ift.tt/JsALGmt" target="">Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल पहले इस वजह से 'दयाबेन' ने छोड़ा था शो, इन डिमांड्स के चलते अब तक नहीं हो पाया कमबैक!</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qgPhslp
comment 0 Comments
more_vert