MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Atal Pension Yojana से वित्त वर्ष 2021-22 में जुड़े 71 लाख लोग, हर महीने पेंशन की गारंटी के साथ मिलेगी कई सुविधाएं

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Atal Pension Yojana Benefits:</strong> हर व्यक्ति की यह चाहत होती है कि रिटायरमेंट के बाद की उसकी जिंदगी में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही उसके पास पैसों की कमी न हो. सीनियर सिटिजन की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सरकार कई तरह की स्कीम्स चलाती है जिसमें इन्वेस्ट करके आप बुढ़ापे में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स की यह राय है कि पेंशन की प्लानिंग व्यक्ति को शुरुआत से ही करनी चाहिए. बाद में पैसों को लेकर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार द्वारा एक ऐसी ही पेंशन स्कीम (Pension Scheme) चलाया जाता है. इसका नाम है अटल पेंशन योजना. इस स्कीम को चलाने के पीछे सरकार का यह मकसद है कि वह पेंशन सोसायटी को डेवलप हो और सोशल सिक्&zwj;युरिटी को बढ़ावा मिले. अटल पेंश स्कीम (Atal Pension Scheme) द्वारा लोगों को सरकार की तरफ से पेंशन की गारंटी मिलती है. इस पेंशन स्कीम में आपके हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये पेंशन लाभ मिल सकता है. लोग भी इस पेंशन स्कीम में जमकर निवेश (Pension Scheme Investment) कर रहे हैं. अबतक इस स्कीम वित्त वर्ष 2021-2022 71 लाख लोगों ने निवेश किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतने लोग इस पेंशन स्कीम से हैं जुड़े</strong><br />अटल पेंश स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ बीके कराड ने राज्यसभा में यह जानकारी दी कि 24 जनवरी 2022 तक वित्त वर्ष 2021-2022 में &nbsp;71,06,743 सब्सक्राइबर्स इस स्कीम से जुड़ हैं. वहीं वित्त वर्ष 2020-2021 में 79 लाख लोग इस स्कीम से जुड़े थें. साल 2018-2019 में इस स्कीम से जुड़ने वालों की संख्या 70 लाख थी. अब तक कुल 3.75 करोड़ लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5,000 रुपये प्रति माह मिलेगा पेंशन लाभ</strong><br />आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना (APY) के माध्यम से सरकार 18-40 उम्र के लोगों को पेंशन स्कीम से जुड़ने का मौका देती है. इसके लिए आपके पास पोस्&zwj;ट ऑफिस या बैंक में एक सेविंग्&zwj;स अकाउंट जरूर होना चाहिए. इस स्कीम में आपको 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये और 5,000 रुपये के अलग-अलग पांच गारंटी वाली मंथली पेंशन स्&zwj;लैब हैं. अगर आप 1,000 रुपये के पेंशन स्लैब (Different Pension Slab) का 18 साल की उम्र में चुनाव करते हैं तो आपको &nbsp;42 रुपये प्रति महीना, 2000 रुपये के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये के लिए 126 रुपये, 4000 रुपये के लिए 168 रुपये और 5000 रुपये के लिए 210 रुपये हर महीने जमा करने होगें. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैच्योरिटी से पहले भी आप निकाल सकते हैं पैसे?</strong><br />आप अटल पेंशन योजना का पैसा जरूरत पड़ने पर 60 साल की उम्र से पहले भी निकाल सकते हैं. इसके साथ ही 60 से पहले आप इसे चाहें तो बंद भी कर सकते हैं. वहीं अगर सब्&zwj;सक्राइबर की मृत्&zwj;यु हो जाती है मैच्&zwj;योरिटी से पहले पैसे निकाले जा सकते हैं. वहीं अगर सब्&zwj;सक्राइबर की मृत्&zwj;यु के बाद भी पैसे जमा किया जाता है तो सब्&zwj;सक्राइबर की पत्नी या पति को इसका लाभ एक एकमुश्त रकम के रूप में मिल सकता है. पैसे नॉमिनी को भी दिया जा सकता है. इस योजना में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आपको 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/1w4Ro0M Loan Tips: लेना चाहते हैं होम लोन तो इन डॉक्यूमेंट्स को रखें संभालकर, नहीं तो कर्ज लेने में होगी परेशानी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Cgmo0KH Card: मास्क्ड आधार कार्ड क्या है जिससे आपकी निजी जानकारी रहेगी सुरक्षित, जानिए इस कार्ड के फायदो के बारे में</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Yaur9jM