MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Andhra Pradesh: दशकों पुरानी 'जिन्ना टॉवर' को लेकर गरमाई राजनीति, तिरंगे के रंग में रंगा गया

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Andhra Pradesh News, Guntur Jinnah Tower:</strong> आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में स्थित दशकों पुरानी 'जिन्ना टॉवर' को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. राज्य के बीजेपी नेता जिन्ना टॉवर का नाम बदलने और उस पर तिरंगा फहराने के लिए जोर लगा रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि पाकिस्तान के मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर भारत में टॉवर क्यों है, इसका नाम बदलना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी का कहना है कि इस टॉवर पर तिरंगा फहराएंगे. उसके बाद से 'जिन्ना टॉवर' के चारों तरफ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जिन्ना टॉवर को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई, हर दिन उस मुद्दे को छेड़ रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदू वाहिनी के कुछ कार्यकर्ता जिन्ना टॉवर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोका और जबरदस्ती करने पर हिरासत में ले लिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">यह सब देखते हुए गुंटूर शहर के मेयर मनोहर नायुडू और स्थानीय विधायक मोहम्मद मुस्तफा ने 'जिन्ना टॉवर' को लेकर विवाद खत्म करने के लिए तय किया कि पूरे टॉवर को ही तिरंगा रंग में रंग दिया जाए और 2-3 दिन में 'जिन्ना टॉवर' पर तिरंगा फहराया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है- मेयर</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुंटूर शहर के मेयर मनोहर नायुडू का कहना है कि आंध्र प्रदेश बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम-ईसाई को लड़ाना चाहती है, जबकि दशकों से गुंटूर शहर में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई मिल-जुलकर रहते हैं, कभी कोई विवाद नहीं हुआ, बीजेपी के कुछ नेता सभी के बीच मतभेद पैदा करके लड़ाना चाहती है, हम ऐसा नहीं होने देंगे, इसीलिए इस टॉवर को तिरंगा रंग से रंग दिया गया और 2-3 दिनों में इस पर तिरंगा फहराया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;UP Election: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, अभिषेक मिश्रा को सरोजिनी नगर सीट से सपा का टिकट&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/G6PNdHSEy" target=""><strong>UP Election: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, अभिषेक मिश्रा को सरोजिनी नगर सीट से सपा का टिकट</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा- जल्द प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे पीएम मोदी और अमित शाह&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/OKFLX6G1N" target=""><strong>Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा- जल्द प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे पीएम मोदी और अमित शाह</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2