MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Amazon Deal: Valentine’s Day के लिये बेस्ट गिफ्ट, Redmi का नया लॉन्च फोन खरीदें सिर्फ 10 हजार में

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Redmi Note 11 Phone:</strong> 11 फरवरी से एमेजॉन से खरीद सकते हैं रेडमी का नया बजट फोन जिसकी कीमत 15 हजार से कम है लेकिन सभी एडवांस फीचर से लैस है. इस फोन में 50MP का कैमरा, फास्ट चार्जिंग बैटरी है. इस फोन में तीन वैरियेंट हैं जिसमें 4GBRAM+ 64GB Storage की कीमत12,499 रुपये है. 6GBRAM+ 64GB Storage की कीमत 13,499 और 6GBRAM+ 128GB Storage वाले फोन की कीमत 14,999 रुपये है. इस फोन पर Bank Of Baroda के कार्ड से पेमेंट करने पर हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/DCacKMH Amazon All Deals And Offers</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="https://ift.tt/Gv7bOY2" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;</strong><strong>Redmi Note 11 </strong><strong>के फीचर्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, &nbsp;2MP का मेक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया है. &nbsp;साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.</li> <li>पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है.&nbsp;</li> <li>फोन में 6.43 इंच के साथ FHD AMOLED स्क्रीन दिया है. इसका स्क्रीन सनलाइट के हिसाब से ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लेता है.&nbsp; साथ ही बेहतरीन ऑडियो के लिये डुअल स्पीकर दिया है</li> <li>फोन में QUALCOMM Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है. &nbsp;फोन में ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर का ऑप्शन है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Redmi Note 11 Phone Details on Amazon" href="https://amzn.to/3soZkHP" target="_blank" rel="nofollow noopener">Redmi Note 11 Phone Details on Amazon</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Yaur9jM