MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Air India: कौन हैं Ilker Ayci जिन्हें टाटा संस ने एअर इंडिया का नया CEO और MD नियुक्त किया

Air India: कौन हैं Ilker Ayci जिन्हें टाटा संस ने एअर इंडिया का नया CEO और MD नियुक्त किया
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Air India New CEO Ilker Ayci:</strong> एअर इंडिया के नए सीईओ और एमडी की नियुक्ति हो गई है. टाटा संस (Tata Sons) ने इल्कर आयसी (Ilker Ayci) को एअर इंडिया के नए सीईओ और एमडी (CEO And MD) नियुक्त किया है. टाटा संस की ओर से अपने लेटर में कहा गया है कि बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद एअर इंडिया (Air India) के सीईओ और एमडी के रूप में इल्कर आयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी है. यह फैसला एअर इंडिया बोर्ड की बैठक के दौरान किया गया है. इल्कर आयसी को विमानन कंपनियों में बड़े पदों पर काम करने का अनुभव है. वो टर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन (Former Chairman Of Turkish Airlines) भी रह चुके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं एअर इंडिया के नए सीईओ Ilker Ayci?</strong></p> <p style="text-align: justify;">Air India के नए सीईओ बने इल्कर आयसी (Ilker Ayci) के पास विमानन कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारी के साथ नेतृत्व करने का अनुभव है. इल्कर आयसी की उम्र करीब 51 साल है और वो टर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन के पद पर रहते हुए बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. एअर इंडिया में सीईओ नियुक्त होने वाले इल्कर आयसी टर्की की बिल्केंट यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के 1994 बैच के छात्र रहे हैं. बोर्ड के मुताबिक अब इल्कर आयसी के नाम को मंजूरी के लिए रेगुलेटर के पास भेजा जाएगा. बोर्ड की बैठक में मौजूद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने आयसी की नियुक्ति पर कहा है कि इल्कर एक एविएशन इंडस्ट्री के लीडर हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान टर्किश एयरलाइंस का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जहां वह एअर इंडिया को नए मुकाम पर ले जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अप्रैल में संभाल सकते हैं जिम्मेदारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">एअर इंडिया (Air India) में सीईओ और एमडी नियुक्त किए जाने के बाद इल्कर आयसी ने कहा कि मैं एक प्रतिष्ठित एअर लाइंस के साथ जुड़ने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे टाटा संस का हिस्सा बनने पर बहुत खुशी हो रही है. मैं टाटा समूह के नेतृत्व और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करूंगा. हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एअर लाइंस बनाने के लिए अपने अनुभव और एअर इंडिया की मजबूत विरासत का इस्तेमाल करेंगे. जानकारी के मुताबिक नए सीईओ इल्कर आयसी 1 अप्रैल, 2022 से एयर इंडिया में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Elections 2022 Voting Live: गोवा में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 75 फीसदी मतदान, यूपी में भी वोटर्स में उत्साह" href="https://ift.tt/TStJfs5" target="">Elections 2022 Voting Live: गोवा में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 75 फीसदी मतदान, यूपी में भी वोटर्स में उत्साह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab Election 2022: पंजाब में पीएम मोदी का कांग्रेस और AAP पर वार, कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर कही ये बात" href="https://ift.tt/3CgcsTx" target="">Punjab Election 2022: पंजाब में पीएम मोदी का कांग्रेस और AAP पर वार, कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर कही ये बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XWbGVh3

Related Post