
<p style="text-align: justify;">आजकल के समय में आधार हर व्यक्ति की पहली जरूरत बन गया है. देश में सामान्य तौर पर आधार को सबसे ज्यादा जरूरी आईडी प्रूफ (ID Proof) माना जाता है क्योंकि इसमें हमारी बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric Information) दर्ज होती है. इसमें हमारे हाथों का फिंगरप्रिंट (Fingerprint) और आखों के पुतलियों (Retina) की जानकारी दर्ज होती है.</p> <p style="text-align: justify;">आधार की बढ़ती जरूरतों के कारण सरकार ने जन्म लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए आधार बनाने की सुविधा शुरू कर दी है. 5 साल से कम के बच्चों का नीला आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनता है. लेकिन, आमतौर पर देश लोगों को आधार कार्ड बनवाएं 7 से 8 साल का समय हो गया है. ऐसे में अगर इस बीच आपका मोबाइल नंबर चेंज (Mobile Number Update in Aadhaar Card) हो गया है तो आधार में इसे अपडेट कराना बहुत जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;">बिना अपडेट आधार कार्ड के आप आधार से जुड़ी अहम जानकारी नहीं प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन, कई बार हमारे साथ होता है किसी किसी कारण वश हमारे सारे डॉक्यूमेंट्स गायब हो जाते हैं. ऐसे में बिना डॉक्यूमेंट्स के आधार में मोबाइल नंबर (Aadhaar Card Mobile Number Update) अपडेट कराने में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. अगर आपके साथ भी इस तरह की परेशानी उत्पन्न हो गई है तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप बिना डॉक्यूमेंट के भी आधार कार्ड के मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के तरीके के बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह आधार सेवा केंद्र की मदद से कराएं आधार कार्ड अपडेट-</strong><br />- इस काम के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट
https://ift.tt/UGMViA8 पर क्लिक करें.<br />- इसके बाद आप MY Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.<br />-इसके बाद आपके पास Nearest Aadhaar Enrollment Center की लिस्ट खुलेगी.<br />-फिर आप आधार कार्ड के लिए किसी भी Aadhaar Kendra में अपॉइंटमेंट लें और वहां डेट पर पहुंचे.<br />-इसके बाद आपको फॉर्म फील करने को दिया जाएगा जिसे फील करके आप नया मोबाइल नंबर फील करें.<br />-इसके बाद आपसे आपकी बायोमेट्रिक जानकारी ली जाएगी.<br />-फिर आपको इसे अपडेट करने के लिए कुछ शुल्क देना होगा.<br />-केवल बायोमेट्रिक जानकारी से आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट हो जाएगा.<br />-URN नंबर की मदद से आप आवेदन के स्थिति को चेक कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/7ZKXyO0 Card असली है या नकली, पता लगाने के लिए यूज करें QR कोड, बेहद आसान है ये प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/indian-railway-know-about-the-310-train-cancelled-list-today-of-21-february-2022-know-its-details-2066079"><strong>भारतीय रेलवे ने आज 310 ट्रेनों को किया कैंसिल, 52 ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव, फटाफट चेक करें लिस्ट</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert