<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरकार 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे (Australia Tour of Pakistan) पर पहुंच गई. कंगारू टीम की फ्लाइट ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर आज सुबह लैंडिंग की. ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ समेत कुल 35 सदस्यों की टीम यहां भेजी है. यहां पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्टी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'हम यहां अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित हैं.' </p> <p style="text-align: justify;">कप्तान के तौर पर पहली बार विदेशी दौरा कर रहे पैट कमिंस ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमारी बहुत अच्छे से देखभाल कर रहा है. यहां उतरते ही हमें बहुत सारे सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दिए. हम प्लेन से उतरकर सीधे अपनी होटल पहुंच गए हैं. यहां होटल में भी बहुत अच्छा सेट अप मिला है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Welcome <a href="
https://twitter.com/patcummins30?ref_src=twsrc%5Etfw">@patcummins30</a> <br />Great to have you and the Australian side here.<a href="
https://twitter.com/hashtag/PAKvAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PAKvAUS</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/BoysAreReady?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BoysAreReady</a> 👊👊 <a href="
https://t.co/9odDz0p7E2">
pic.twitter.com/9odDz0p7E2</a></p> — Pakistan Cricket (@TheRealPCB) <a href="
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1497778327536472067?ref_src=twsrc%5Etfw">February 27, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम पर हुए हमले के बाद से क्रिकेट की टॉप टीमें पाकिस्तान के दौरे से कतराती रही हैं. पिछले साल सुरक्षा कारणों से ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भी मैच से ठीक पहले अचानक अपना दौरा रद्द कर घर वापसी की फ्लाइट पकड़ ली थी. ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में भी यह रिपोर्ट आती रही थी कि टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्तान जाने की इच्छा नहीं रखते हैं. बहरहाल, इन सभी रिपोर्ट्स के इतर कंगारू टीम इस्लामाबाद पहुंच गई है.</p> <p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेलेगी. पहला टेस्ट रावलपिंडी में 4 मार्च से शुरू होगा. वहीं, दौरे का आखिरी मैच (टी-20) भी रावलपिंडी में 5 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच एक टेस्ट, तीनों वनडे और टी-20 मुकाबला रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे. लाहौर और कराची में दूसरा और तीसरा टेस्ट आयोजित होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please' " href="
https://ift.tt/s52QFy8" target="">Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please' </a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड " href="
https://ift.tt/ko7wDrA" target="">खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड </a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0Jro142
comment 0 Comments
more_vert