
<p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए श्रीलंका ने टीम घोषित कर दी है. भारत दौरे पर टी20 सीरीज में दसुन शनका कप्तानी करेंगे. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. इसमें दिनेश चंडीमल, चरिथ असलंका और कुसल मेंडिस को भी शामिल किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंकाई टीम फरवरी के आखिरी हफ्ते में भारत दौरे पर आएगी. यहां वह टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को मैच खेले जाएंगा. इस के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से आयोजित होगी.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि श्रीलंका से पहले भारत ने भी टीम घोषित कर दी थी. भारत ने ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, आवेश खान, रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल समेत कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम:</strong> दसुन शनका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलांका (उपकप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलक, कामिल मिश्रा, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महेश दीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/avesh-khan-says-after-debut-match-rohit-sharma-and-coach-rahul-dravid-support-2066214">टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेलने के बाद आवेश खान ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे रोहित और कोच द्रविड़ का मिला सपोर्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/venkatesh-iyer-new-finisar-india-vs-west-indies-t20-series-viral-memes-on-hardik-pandya-2066106"><strong>टीम इंडिया को वेंकटेश अय्यर के रूप में मिला नया फिनिशर, हार्दिक पांड्या को लेकर वायरल हो रहे मीम्स</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NCu4DBA
comment 0 Comments
more_vert