
<p><strong>Jobs:</strong> ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी सेक्टर की दिग्गज कार्लाइल के नियंत्रण वाली हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने इस साल 10,000 नियुक्तियां करने की घोषणा की है. अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 25,000 है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ये कंपनी 10,000 के करीब लोगों को हायर करेगी. </p> <p><strong>हेक्सावेयर 2022 में 10,000 नियुक्तियां करेगी</strong><br />कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नौकरी छोड़ने की ऊंची दर और करीब दो अरब डॉलर की ऑर्डर पाइपलाइन के क्रियान्वयन के लिए 10,000 भर्तियां की जाएंगी. पिछले साल कार्लाइल समूह ने बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया को शहर की सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए तीन अरब डॉलर की पेशकश की थी. इस कंपनी का गठन 1990 में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज अतुल के निशर ने किया था.</p> <p>वाशिंगटन की निजी इक्विटी, वैकल्पिक संपत्ति प्रबंधन और वित्तीय सेवा कंपनी कार्लाइल तीन अरब डॉलर की बोली के साथ हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण कर लिया था. अब इस कंपनी में लोगों के नौकरी छोड़ने के कारण ह्यूमन रिसोर्स की संख्या कुछ कम होने की स्थिति में कंपनी को नई भर्तियां करनी हैं. </p> <p>हेक्सावेयर टेक्नोलाजीज के संस्थापक चेयरमैन निशर ने 2013 में कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी बेरिंग पीई एशिया को 1,687 करोड़ रुपये में बेची थी. इसके अलावा 26 फीसदी और हिस्सेदारी के लिए बिक्री पेशकश लाई जानी थी. इस तरह कुल सौदा 2,745 करोड़ रुपये का था. बाद में निशर कंपनी से पूरी तरह निकल गए थे, लेकिन वह कार्लाइल के साथ सौदा पूरा होने तक इसके चेयरमैन बने रहे थे. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/money-management-for-kids-is-essential-part-of-parenting-at-nowadays-learn-them-2067867"><strong>बच्चों को सिखाएं मनी मैनेजमेंट, काम आएंगे आपके सिखाए हुए आर्थिक समझदारी के गुर</strong></a></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/startups-companies-increasing-at-the-rate-of-10-percent-in-india-total-83-unicorn-are-present-2067793"><strong>देश में स्टार्टअप कंपनियों में हर साल 10 फीसदी बढ़त, यूनिकॉर्न की संख्या भी बढ़कर 83 पर पहुंची</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert