नगर निगम चुनाव में 15 वोट से जीत दर्ज कर आर. गंगा बनीं तमिलनाडु की पहली महिला ट्रांसजेंडर पार्षद
<p style="text-align: justify;">ट्रांसजेंडर (Transgender) को महिला और पुरुष की तरह तमाम अधिकार दिलाने की कई कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकतर ट्रांसजेंडर इन अधिकारों से वंचित हैं. इन सबके बीच कुछ ऐसे ट्रांसजेंडर भी हैं जो हर चुनौतियों से लड़कर मिसाल कायम करते हुए वहां तक पहुंच रहे हैं, जहां तक पहुंचने के बारे में दूसरे नहीं सोच सकते. ऐसी ही एक कामयाबी की खबर तमिलनाडु (Tamilnadu) से आई है. यहां लोकल बॉडी चुनाव में एक ट्रांसजेंडर ने जीत दर्ज की है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल 2131 वोट मिले</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, 39 साल की ट्रांसजेंडर आर. गंगा (R. Ganga) तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में रहती हैं. वह वेल्लोर सिटी नगर निगम के वॉर्ड 37 से डीएमके (DMK) के टिकट पर चुनाव में उतरी थीं. उन्हें चुनाव में कुल 2131 वोट मिले. हालांकि मुकाबला कड़ा था, लेकिन अंत में आर. गंगा ने 15 वोट से जीत दर्ज की. इस तरह वह राज्य की पहली महिला ट्रांसजेंडर पार्षद बन गई हैं. उनके समर्थकों ने उनकी जीत का जश्न जमकर मनाया. बता दें कि 19 फरवरी को 21 नगर निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 489 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लंबे समय से कर रही हैं समाजसेवा</strong></p> <p style="text-align: justify;">आर. गंगा लंबे समय से समाजसेवा के काम में लगी हैं. वह वेल्लोर डिस्ट्रिक्ट ऑल जेंडर पॉजिटिव नेटवर्क (Vellore District All Gender Positive Network) नाम की संस्था चलाती हैं. यह संस्था एचआईवी/एड्स और विकलांग लोगों की मदद करती है. इसके अलावा गंगा साउथ इंडियन ट्रांसजेंडर्स फेडरेशन (South Indian Transgender Federation) की राज्य सचिव भी हैं. वह डीएमके की 20 साल से सदस्य हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="हैदराबाद में गाय को ले जा रहे वाहन को रोकने पर झड़प, आपस में भिड़े दो गुट, इलाके में तनाव" href="https://ift.tt/wC9KiXm" target="">हैदराबाद में गाय को ले जा रहे वाहन को रोकने पर झड़प, आपस में भिड़े दो गुट, इलाके में तनाव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'राम सेतु को मिले ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा', सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 मार्च को करेगा सुनवाई" href="https://ift.tt/cJdYSz5" target="">'राम सेतु को मिले ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा', सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 मार्च को करेगा सुनवाई</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/SelLZi8
comment 0 Comments
more_vert