UP Election 2022: 'कार में सरकार' कार्यक्रम में Congress की पंखुड़ी पाठक बोलीं- पिछले पांच साल में हालात बदतर हुए
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttar Pradesh Assembly Elections 2022:</strong> कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कैम्पेन की शुरुआत की है. इसके तहत पार्टी सूबे में करीब 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का दावा कर रही है. इसी कैम्पेन के तहत नोएडा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पंखुड़ी का मुकाबला यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह से है.</p> <p style="text-align: justify;">हाई प्रोफाइल सीट से उम्मीदवार बनाई गईं पंखुड़ी पाठक अपनी जीत का दावा कर रही हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ के खास चुनावी कार्यक्रम 'कार में सरकार' के दौरान कहा, "हाई प्रोफाइल जनता बनाती है. और हाई प्रोफाइल बनाकर जनता बड़ी तरस रही है क्योंकि हमने वीवीआईपी सेलिब्रिटी विधायक चुने थे, जो पांच साल में हमारे बीच में नहीं आए और अब जनता का कहना है कि इस बार अपने बीच का विधायक चुनेंगे."</p> <p style="text-align: justify;">पंकज सिंह को टक्कर देने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं अपने क्षेत्र से लड़ रही हूं. यहां मेरा घर है. यहां के लोग मेरे अपने लोग हैं. इनके बीच में मैंने काम किया है. इनके आंदोलन का मैं हिस्सा रही हूं. इनके मुद्दे मैंने सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक उठाए हैं." कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नोएडा में खुले हुए नालों को दिखाया और आरोप लगाया कि आए दिन बच्चों की नालों और गड्ढों में गिरकर मौत हो जाती है.</p> <p style="text-align: justify;">कुछ दिनों पहले एक परिवार ने अपने दोनों बच्चे खो दिए खुले हुए नाले में गिरने की वजह से. यूपी में सरकार बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि नतीजा जो भी हो लेकिन कांग्रेस के बिना सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में यहां हालात बदतर हुए हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/LJT-yM3G4hw" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RRB-NTPC Result: विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरे राहुल-प्रियंका और अखिलेश, जानिए अबतक की बड़ी बातें" href="https://ift.tt/3r3FRN6" target="_blank" rel="noopener">RRB-NTPC Result: विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरे राहुल-प्रियंका और अखिलेश, जानिए अबतक की बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Republic Day 2022: राजपथ बना 'शक्तिपथ', जमीन से आसमान तक दिखी भारत के सैन्य और संस्कृति की झलक" href="https://ift.tt/3GfdsIF" target="_blank" rel="noopener">Republic Day 2022: राजपथ बना 'शक्तिपथ', जमीन से आसमान तक दिखी भारत के सैन्य और संस्कृति की झलक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert