
<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus In Uttar Pradesh</strong>:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में 11,159 नए मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि इस समयावधि में 10,836 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए. राज्य में अभी तक 18 लाख 40 हजार 842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि इस दौरान 17 लोगों की कोविड से मौत भी हुई.</p> <p style="text-align: justify;">प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल 93,924 एक्टिव केस में से 91,519 केस होम आइसोलेट हैं और लगभग 1300 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 6.19% थी. एक हफ्ते पहले यानी 17 जनवरी को यह रेट 7.11 फीसदी था. प्रसाद ने बताया कि राज्य में रविवार 1 लाख 86 हजार 697 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक 9 करोड़ 81 लाख 13 हजार 556 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैक्सीनेशन में यूपी ने रचा इतिहास</strong><br />टीकाकरण की बात करें तो यूपी में 25 करोड़ से अधिक खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. प्रसाद ने बताया कि रविवार को 12 लाख 8 हजार 921 खुराक लगाई गई. 18+ वालों में अब तक 14 करोड़ 41 लाख 55 हजार 831 लोग अपनी पहली खुराक ले चुके हैं जो कुल अनुमानित आबादी का 97.78% है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी डोज की बात करें तो इसमें 9 करोड़ 62 लाख 76 हजार 962 लोग अपनी खुराक लगवा चुके हैं जो कुल अनुमानित आबादी का 65.31% है. इसके साथ ही 15-18 आयुवर्ग की बात करें तो अब तक 79 लाख 74 हजार 745 किशोरों ने अपनी पहली डोज लगवा ली है जो अनुमानित आबादी की 57% है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड रोधी टीका नहीं लगवाया वह जरूर अपनी खुराक लें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert