
<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus In UP:</strong> उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण (Covid 19 UP) के मामलों में एक बार फिर इजाफा दर्ज किया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 17,776 नए मामले दर्ज किए गए जो मंगलवार के मुकाबले 2,973 केस ज्यादा है. हालांकि नए मामलों में वृद्धि के बावजूद एक्टिव केस 1 लाख से कम हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य सरकार ने बताया कि राज्य में फिलहाल 98,238 केस एक्टिव हैं. कुल एक्टव केस में से 95,293 मरीज होम आइसोलेट हैं यानी 2,945 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. इस समयावधि में 20, 532 लोग डिस्चार्ज भी हुए. टीकाकरण की बात करें कोविन पोर्टल के अनुसार दोपहर 3.52 बजे तक टीकों की 23 करोड़, 89 लाख 36 हजार 726 खुराक दी जा चुकी थी. इसमें से 14 लाख 17 हजार 605 खुराक बुधवार को दी गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>40% से अधिक योग्य आबादी को प्रिकॉशन डोज दिया</strong><br />वहीं राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि 15-18 आयु वर्ग की 45% आबादी को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है वहीं 40% से अधिक योग्य आबादी को प्रिकॉशन डोज दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">दूसरी ओर नोएडा में सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="
https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने कहा कि सरकार 95 फीसदी लोगों को पहली और 62 फीसदी लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगा दी है. 5.39 लाख लोगों को राज्य में अब तक प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3nD93si News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शराब की दुकानों की टाइमिंग से जुड़ी खबर, जानें अब कब तक खुली रहेंगी?</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/3fEYpNi Corona Update: दिल्ली में आज आ सकते हैं 13,000 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रतिबंधों पर कही यह बड़ी बात</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert