https://ift.tt/eA8V8J <p style="text-align: justify;"><strong>Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Starcast:</strong> कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार दर्शकों का चहेता बना हुआ है. इस सीरियल की सक्सेस का राज़ है इसकी सधी हुई कहानी और ज़बरदस्त स्टारकास्ट, जिसमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) तक शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बहरहाल, आज हम आपको जेठालाल का एपिक किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के बारे में बताएंगे. अपने इस एपिक किरदार से आज घर-घर में फेमस हुए दिलीप पिछले दिनों वज़न घटाकर सुर्ख़ियों में आ गए थे. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप जोशी ने 1 या 2 किलो नहीं बल्कि पूरे 10 किलो वज़न घटाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप ने काफी सख्त डाइट प्लान फॉलो किया था जिसके चलते वो अपना वज़न घटा पाने में कामयाब हो सके थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3qBkMti" /></p> <p style="text-align: justify;">एक इंटरव्यू में दिलीप ने बताया था कि वे सुबह ब्लैक टी और नॉर्मल टी पीना पसंद करते हैं. यही नहीं, दिलीप नाश्ते में सेब और दूध लेना पसंद करते हैं और लंच में एक दो रोटी, दाल और मौसमी सब्जी खाते हैं. दिलीप की मानें तो उन्हें बाहर का खाना पसंद नहीं हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3nwLNMA" /><br /> <br />शायद यही वजह है कि शूटिंग पर भी दिलीप जोशी घर का लाया खाना ही खाते हैं. बात यदि डिनर की करें तो दिलीप रात 8 बजे से पहले-पहले डिनर करना पसंद करते हैं. 53 साल के दिलीप अपनी इसी स्ट्रिक्ट डाइट के बदौलत आज भी एकदम फिट एंड फाइन हैं. आपको बता दें कि कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आने से पहले दिलीप पूरे एक साल तक बेरोजगार थे. इस सीरियल में आने और जेठालाल का किरदार निभाने के बाद से ही दिलीप की किस्मत पूरी तरह से बदल गई थी.</p> <p><a title="Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन 5 एक्टर्स ने ठुकरा दिया था रोल, तब जाकर Dilip Joshi बने थे जेठालाल" href="
https://ift.tt/3qNBFjm" target=""><strong>Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन 5 एक्टर्स ने ठुकरा दिया था रोल, तब जाकर Dilip Joshi बने थे जेठालाल</strong></a></p> <p><strong><a title="Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'बबिता जी' से लेकर 'जेठालाल' ने की है इतनी पढ़ाई, तारक मेहता शो की कास्ट का एजुकेशन स्टेट्स कर देगा हैरान" href="
https://ift.tt/32Dyxyx" target="">Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'बबिता जी' से लेकर 'जेठालाल' ने की है इतनी पढ़ाई, तारक मेहता शो की कास्ट का एजुकेशन स्टेट्स कर देगा हैरान</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3KoyXK3
comment 0 Comments
more_vert