
<p><strong>Shehnaaz Gill Back to Work:</strong> एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बुरी तरह से टूट गई थीं. अपने खास दोस्त के चले जाने की वजह से शहनाज की हालत काफी खराब हो गई थी. जिसकी वजह से उन्होंने काम से दूरी बना ली थी. लंबा ब्रेक लेने और खुद को संभालने के बाद अब शहनाज ने काम पर वापसी कर ली है. वह अब सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रही हैं और नई नई चीजें सीख रही हैं ताकि वह खुद को मजबूत बना सके और आने वाली हर परेशानी से खुद को बचा सकें. हाल ही में शहनाज का यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) के साथ नया वीडियो बोरिंग डे आया है. जो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. शहनाज को एक बार फिर से हंसता खेलता देख उनके फैंस भी खुश हो गए हैं. यशराज ने हाल ही में गाने का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था जिसमें वह शहनाज अपने बारे में बताती नजर आ रही हैं.</p> <p><strong>एक अच्छी सलाहकार हूं</strong><br />वीडियो में शहनाज कहती हैं कि वह एक अच्छी सलाहकार हैं. इस पर यशराज पूछते हैं रिलेशनशिप के मामले में. तो शहनाज कहती हैं कि नहीं हर चीज के मामले में-लाइफ की नॉलेज. लाइफ की जितनी जानकारी ले सकते तो ना मेरे, कैसे बिहेव करना है, कैसे जीना है, क्या करें जब दुखी हो. वो तो जितना ज्ञान लेना है ले वो. क्योंकि बहुत एक्सपीरिएंस है.</p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/3u1ogr0 Kumar Life Story: Kota Factory के जीतू भैया बनकर जितेंद्र कुमार ने बनाया था सबको अपना फैन, IIT से पढ़ाई के बाद बने हैं एक्टर</a></strong></p> <p><strong>जिंदगी में क्या चल रहा है</strong><br />शहनाज ने वीडियो में बताया कि आजकल उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है. वह कहती हैं मेरी लाइफ में एड चल रहा है. मेकअप चल रहा है. आज का दिन बहुत बोरिंग है. मेरे चारो तरफ बोरिंग लोग हैं. यशराज उनसे कहते हैं कि क्या वो उन्हें बोरिंग कह रही हैं तो इस पर वह कहती हैं हां, क्योंकि आपने ये गाना बनाया है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/Uj1C5yY6JbU" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p><strong>खुद को बताया मास्टरपीस</strong><br />शहनाज कहती हैं कि कभी-कभी मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे सब दिया है. मैं जैक हूं. मैं मास्टरपीस हूं. मेरी यीएसपी बोलना है.</p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/3qQQq67 Kaushal से शादी के बाद Katrina Kaif बन गई हैं 'पंजाब की कैटरीना', Shehnaaz Gill ने मजेदार अंदाज में बताई वजह</a></strong></p> <p><strong>आध्यात्मिक बातें करती हैं</strong><br />शहनाज ने वीडियो में आध्यात्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मैं एक बार आध्यात्म के बारे में बात करना शुरू करती हूं तो रुकती नहीं हूं. मेरे परिवार वाले मुझसे बोर हो गए हैं. क्योंक मैं लगातार इसी के बारे में बात करती रहती हूं. मैं मेडिटेशन करती हूं. उन्होंने वीडियो में अपने हेयरड्रेसर की तरफ इशारा करते हुए कहा- इन्हें मेरी वजह से रोज सुबह भजन सुनने पढ़ते हैं.</p> <p><strong>कोई हमेशा बात सुनने वाला चाहिए</strong><br />शहनाज ने बताया कि उन्हें सोना कितना पसंद है. मगर कहा कि जब मुझे काम करना होता है तो मैं सुपर एक्टिव होती हूं. यशराज उनसे पूछते हैं कि वह कितना बोल सकती हैं. इस पर शहनाज ने बताया कि मैं अच्छी सुनने वाली बनने की कोशिश कर रही हूं. मैं बहुत बोलती हूं लेकिन मुझे कोई ऐसा चाहिए जो मेरी बातें हमेशा सुनता रहे. अगर वो इंसान सेंस की बात करेगा तो ही मैं उनकी सुनूंगी. शहनाज ने वीडियो में मराठी बोलकर यशराज को चौंका दिया. वह कहती हैं कि हर भाषा जानती हैं लेकिन अपना टैलेंट दिखाती नहीं हूं.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert