
<p style="text-align: justify;"><strong>SBI </strong><strong>Super Bike Loan Scheme</strong><strong>:</strong> युवाओं में सुपर बाइक को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रही है. यही वजह है कि कई टू-व्‍हीलर कंपनियां सुपर बाइक का निर्माण कर रही हैं. बेहतरीन फीचर्स से लैस सुपर बाइक की कीमत अधिक होती है. हालांकि अब कई बैंक सुपरबाइक के लिए लोन दे रहे हैं जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) भी शामिल है. जानते हैं एसबीआई की सुपर बाइक लोन स्‍कीम (SBI Super Bike Loan Scheme) के बारे में:-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन कर सकता है आवेदन </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>आवेदनकर्ता की आयु 21-65 साल की उम्र का सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयड, प्रोफेशनल, बिजनेसैन या फर्म के प्रोपराइटर अप्‍लाई कर सकते हैं.</li> <li>लोन के लिए रिटर्न फाइलिंग होनी चाहिए.</li> <li>अगर आप एग्रीकल्‍चर से जुड़े हैं, तो आपको ITR देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन आपकी इनकम 4 लाख रुपये होनी चाहिए.</li> <li>सुपर बाइक लोन के लिए को-अप्‍लीकेंट के रूप में भी अप्‍लाई किया जा सकता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना लोन मिलेगा </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>एक्‍सशोरूम कीमत का 85 फीसदी तक लोन मिल जाएगा.</li> <li>15 फीसदी रकम आपको अपने पास लगानी पड़ेगी.</li> <li>वहीं, SBI सैलरी पैकेज, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल और वेल्‍थ कस्‍टमर्स को 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस स्‍कीम में मिनिमम 2.50 लाख रुपये का लोन लेना होगा.</li> <li>इस लोन का रिपेमेंट टेन्‍योर 5 साल है. यानी आपको 5 साल में लोन चुकाना होगा.</li> <li>एसबीआई सुपर बाइक लोन के लिए ब्‍याज दर मिनिमम 10.25 फीसदी (1 साल का MCLR+ 25%) सालाना होगी. SBI में 1 साल का एमसीएलआर अभी 7 फीसदी है.</li> <li>लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 1 फीसदी प्‍लस GST होगी.</li> <li>प्रोसेसिंग फीस 10,000 (+ GST) से ज्‍यादा नहीं हो सकती है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Budget 2022: वित्त मंत्रालय का सोशल मीडिया कैंपेन, 22 जनवरी 2022 से प्रोफेसर शास्त्री बतायेंगे बजट की बारिकियां" href="
https://ift.tt/3ItV5RH" target="">Budget 2022: वित्त मंत्रालय का सोशल मीडिया कैंपेन, 22 जनवरी 2022 से प्रोफेसर शास्त्री बतायेंगे बजट की बारिकियां</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="7Th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के HRA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद- Reports" href="
https://ift.tt/3AhfTsJ" target="">7Th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के HRA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद- Reports</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert