
<p><strong>Sania Mirza announces retirement: </strong>भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया ने कहा है कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा. यानी इस साल वह आखिरी बार कोर्ट पर दिखेंगी. सानिया मिर्जा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद संन्यास की घोषणा की. सानिया मिर्जा ने कहा कि मैंने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा. मुझे नहीं पता कि मैं इस सीजन भी पूरा खेल पाऊंगी. स्लोवेनिया की काजा जुवान और तमारा जिदानसेक ने पहले दौर में मिर्जा और किचेनोक को 6-4, 7-6 से हराया. </p> <p>सानिया मिर्जा ने महिला डबल्स में 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था. वहीं, मिक्स्ड डबल्स में वह 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं. </p> <p><strong>मैच के बाद सानिया ने क्या कहा</strong></p> <p>ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपने मुकाबले के बाद सानिया मिर्जा ने कहा, 'संन्यास लेने के कुछ कारण हैं. मुझे लगता है कि मेरे ठीक होने में अधिक समय लग रहा है, मैं अपने 3 साल के बेटे को उसके साथ इतनी यात्रा करके जोखिम में डाल रही हूं, यह कुछ ऐसा है जिसे मुझे ध्यान में रखना है. मुझे लगता है कि मेरा शरीर खराब हो रहा है. आज मेरा घुटना बहुत दर्द कर रहा था और मैं यह नहीं कह रही कि यही कारण है कि हम हार गए लेकिन मुझे लगता है कि मुझे ठीक होने में समय लग रहा है.'</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-<a title="Ind vs SA Parl ODI: पार्ल वनडे के लिए ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन दो स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह" href="
https://ift.tt/3tFvpx6" target="">Ind vs SA Parl ODI: पार्ल वनडे के लिए ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन दो स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह</a></strong></p> <p><strong><a title="Corona की भेंट चढ़ी ये बड़ी सीरीज, इन दोनों टीमों के बीच होना था मुकाबला" href="
https://ift.tt/32cJuqF" target="">Corona की भेंट चढ़ी ये बड़ी सीरीज, इन दोनों टीमों के बीच होना था मुकाबला</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert