RRB NTPC Protest: प्रदर्शनकारी युवाओं से राहुल गांधी की अपील - आप देश की उम्मीद हैं, अहिंसक विरोध से मांगें अपना अधिकार
<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Gandhi:</strong> रेलवे की परीक्षा को लेकर यूपी और बिहार के तमाम बेरोजगार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी तमाम मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से युवाओं का प्रदर्शन जारी है. हालांकि कुछ जगहों पर इन युवा छात्रों ने हिंसक घटनाओं को भी अंजाम दिया है. जिसे लेकर रेलवे और अब रेलवे मंत्री ने भी उन्हें चेतावनी दी है. लेकिन विपक्षी नेता इन युवाओं के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर इन युवाओं से कहा है कि, मैं आपके साथ हूं... लेकिन हिंसा का सहारा न लें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अहिंसक विरोध से लें अपना अधिकार - राहुल गांधी</strong><br />कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं से अपील करते हुए अहिंसक प्रदर्शन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, "आप देश की व अपने परिवार की उम्मीद हैं. भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़, सत्य के पक्ष में मैं आपके साथ हूं और रहूंगा लेकिन हिंसा हमारा रास्ता नहीं है. अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं?"</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/Students?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Students</a>, आप देश की व अपने परिवार की उम्मीद हैं।<br /><br />भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़, सत्य के पक्ष में मैं आपके साथ हूँ और रहूँगा लेकिन हिंसा हमारा रास्ता नहीं है। <br /><br />अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं? <a href="https://twitter.com/hashtag/NoFear?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NoFear</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/NoViolence?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NoViolence</a></p> — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1486299533839675392?ref_src=twsrc%5Etfw">January 26, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो शेयर कर कहा था - भारत एक लोकतंत्र है</strong><br />बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी इन युवाओं के समर्थन में कई ट्वीट कर चुके हैं. यूपी और बिहार में पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज किया, यहां तक कि कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आए, जिनमें पुलिस हॉस्टल में घुसकर युवाओं को पीटती नजर आ रही है. इनमें से कुछ वीडियो राहुल गांधी ने शेयर किए और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा था कि, "अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है!"</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - RRB-NTPC Results: बिहार से UP तक छात्रों का प्रदर्शन, रेल मंत्री ने कहा- कानून हाथ में न लें, आपकी शिकायतों को गंभीरता से देखेंगे" href="https://ift.tt/3IBKXpZ" target="">ये भी पढ़ें - RRB-NTPC Results: बिहार से UP तक छात्रों का प्रदर्शन, रेल मंत्री ने कहा- कानून हाथ में न लें, आपकी शिकायतों को गंभीरता से देखेंगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - FIR Against Sundar Pichai: मुंबई में Google के CEO सुंदर पिचाई के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला" href="https://ift.tt/3IESAfq" target="">ये भी पढ़ें - FIR Against Sundar Pichai: मुंबई में Google के CEO सुंदर पिचाई के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert