Punjab की Patiala सीट से चुनाव लड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, किया बड़ा एलान, सिद्धू और भगवंत मान पर कसा तंज
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Assembly Election 2022:</strong> पंजाब में सियासी मैदान में आरोपों का दौर शुरू हो चुका है. राजनेता अपने विरोधियों पर इन दिनों जमकर तीखे वार कर रहे हैं. इस बार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी के साथ मैदान में हैं. उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी से हाथ मिलाया है. आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सीट का एलान करते हुए कहा कि वो पटियाला सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 300 साल पुराने अपने परिवार का घर नहीं छोड़ूंगा' अपनी सरकार की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3sJAiTn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> सरकार की उपलब्धियों पर जनता से वोट मांगूंगा.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस या आप से गठबंधन का सवाल ही नहीं है. हम बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में जीतेंगे. अगर चुनाव आयोग प्रतिबंधों में ढील देता है तो मैं 117 विधानसभाओं में जाकर लोगों से बात करूंगा और उन तक अपना मैसेज पहुंचाने की कोशिश करूंगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कॉमेडियन की पंजाब को जरूरत नहीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमरिंदर सिंह ने कहा कि बादल और उनका अकाली दल पंजाब के लिए ठीक नहीं है. वे 2015 के बेअदबी के मामलों, ड्रग्स माफियाओं के खतरे के लिए जिम्मेदार थे. मैं जब मुख्यमंत्री था तो बेअदबी के मामलों को कोर्ट तक ले गया था. अमरिंदर सिंह ने भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि वो सिर्फ एक कॉमेडियन हैं और पाकिस्तान के साथ 600 किमी की सीमा वाले पंजाब को कॉमेडियन की जरूरत नहीं है. लोग उनके बहकावे में नहीं आएंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Punjab Election 2022: CM कैंडिडेट पर कांग्रेस नेता कर रहे हैं उम्मीदवार की घोषणा की मांग, चन्नी के पक्ष में कई नेता" href="https://ift.tt/3GZiVEE" target="">Punjab Election 2022: CM कैंडिडेट पर कांग्रेस नेता कर रहे हैं उम्मीदवार की घोषणा की मांग, चन्नी के पक्ष में कई नेता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी ने सिद्धू में क्या देखा. उसके जैसा आदमी (नवजोत सिंह सिद्धू) जो दिन में दो बार भगवान से बात करने का दावा करता है, वह मानसिक रूप से अस्थिर होने के अलावा कुछ भी कैसे हो सकता है? वह पंजाब पर शासन करने के लायक नहीं है और पाक नेताओं को गले लगाने से यह नहीं बदलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Punjab Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने मुख्यमंत्री चन्नी को दी चुनौती, कहा- धुरी से मेरे खिलाफ लड़ें चुनाव" href="https://ift.tt/3IqdxKS" target="">Punjab Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने मुख्यमंत्री चन्नी को दी चुनौती, कहा- धुरी से मेरे खिलाफ लड़ें चुनाव</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert