
<p style="text-align: justify;"><strong>Patna Pirates vs Dabang Delhi Dream 11: </strong>प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 32वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली की भिड़ंत होगी. दिल्ली की टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है और रुकने का नाम नहीं ले रही है. पटना का प्रदर्शन इस सीजन काफी लचर रहा है और पांच मैच खेल चुके होने के बावजूद उन्हें एक भी जीत नहीं मिली है. पटना ने चार मैच गंवाए हैं और एक टाई खेला है. दिल्ली के खिलाफ उनकी कड़ी परीक्षा होगी. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम इलेवन.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जबरदस्त फॉर्म को कायम रखना चाहेगी दिल्ली</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली ने अब तक खेले सभी पांच मैच जीते हैं. इनमें से कुछ मैचों में तो दिल्ली ने लगभग एकतरफा जीत हासिल की है. डिफेंडिंग चैंपियन दिल्ली ने अपने टाइटल डिफेंस की शुरुआत दमदार तरीके से की है. दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार इस सीजन लगातार पांच सुपर 10 लगा चुके हैं और एक बार फिर से वह टीम के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के लिए इस सीजन मनजीत और कृष्ण कुमार ढुल जैसे युवाओं का प्रदर्शन प्लस प्वाइंट रहा है. मनजीत ने शानदार तरीके से नवीन की मदद की है और उनके ऊपर से जिम्मेदारियों का बोझ कम करने का काम किया है. ढुल ने डिफेंस में दमदार प्रदर्शन किया है और इस सीजन के दूसरे सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं. ऑलराउंडर आशू मलिक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वापसी करना चाहेगी पटना</strong></p> <p style="text-align: justify;">पटना के लिए अब तक के मैच निराशाजनक रहे हैं. सचिन तनवर और रोहित गुलिया ने रेडिंग में शानदार काम किया है, लेकिन टीम का डिफेंस काफी खराब रहा है. कप्तान नीरज कुमार ने लगातार निराश किया है. ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मद रेजा भी जब से आए तब से लगातार फीके रहे हैं. यदि पटना को सीजन की पहली जीत हासिल करनी है तो डिफेंस को अच्छा करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11:</strong> कृष्ण कुमार ढुल, रवि कुमार, रोहित गुलिया, आशू मलिक, नवीन कुमार, सचिन तनवर और मनजीत।</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/RM9VB6c class="s1">Exclusive: 300 </span><span class="s2">रुपये</span> <span class="s2">रोजाना</span> <span class="s2">पर</span> <span class="s2">खेत</span> <span class="s2">में</span> <span class="s2">मजदूरी</span> <span class="s2">करता</span> <span class="s2">था</span> <span class="s2">गुजरात</span> <span class="s2">का</span> <span class="s2">यह</span> <span class="s2">स्टार</span> <span class="s2">खिलाड़ी</span><span class="s1">, abp </span><span class="s2">न्यूज</span> <span class="s2">से</span> <span class="s2">बयां</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">संघर्ष</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">कहानी</span></a></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/0xrozRO class="s1">PKL 9: </span><span class="s2">गुजरात</span> <span class="s2">और</span> <span class="s2">बेंगलुरु</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">जीत</span> <span class="s2">के</span> <span class="s2">बाद</span> <span class="s2">प्वाइंट्स</span> <span class="s2">टेबल</span> <span class="s2">का</span> <span class="s2">हाल</span><span class="s1">, </span><span class="s2">जानें</span> <span class="s2">रेडिंग</span> <span class="s2">और</span> <span class="s2">डिफेंस</span> <span class="s2">में</span> <span class="s2">कौन</span> <span class="s2">आगे</span></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Cv46mYq
comment 0 Comments
more_vert