Punjab Elections: बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानें- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Elections 2022:</strong> पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections) के लिए भारतीय जानता पार्टी (BJP) ने 27 उम्मदीवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रदेश के कई दिग्गजों का नाम शामलि है. पार्टी ने इस लिस्ट में पूर्व मंत्री विजय सांपला (Vijay Sampla) को फगवाड़ा (Phagwara) सीट से उतारा है तो वहीं फतेह सिंह बाजवा (Fateh Singh Bajwa) को बटाला (Batala) सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने गुरदासपुर सीट से परमिंदर सिंह गिल को टिकट दिया है तो वहीं डेरा बाबा नानक सीट से कुलदिप सिंह कहलाओन को चुनावी मैदान में उतारा है.</p> <p style="text-align: justify;">पार्टी की ओर से जारी किए गए लिस्ट में अटारी सुरक्षित सीट से बलविंदर कौर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. करतारपुर सुरक्षित सीट से सुरिंदर महे को टिकट दिया गया है तो वहीं जालंधर कैंट से सरबजीत सिंह मक्कड़ को जबकि आनंदपुर साहिब से परमिंदर शर्मा पर पार्टी ने भरोसा जताया है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी गठबंधन कर चुनावी मैदन में है. गठबंधन के तहत बीजेपी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 और सुखेदव सिंह ढींढसा की पार्टी संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">BJP releases a list of 27 candidates for the upcoming <a href="https://twitter.com/hashtag/PunjabElections2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PunjabElections2022</a> <br /><br />Fateh Singh Bajwa to contest from Batala, Vijay Sampla from Phagwara. <a href="https://t.co/rKAlMUlfCD">pic.twitter.com/rKAlMUlfCD</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1486632437308297216?ref_src=twsrc%5Etfw">January 27, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पंजाब में सभी 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी से माना जा रहा है. वहीं शिरोमणी अकाली दल बीएसपी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. सभी दलों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="दिल्लीवालों को राहत: 50% क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोंरेट्स-सिनेमा हॉल, खत्म होंगा वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद" href="https://ift.tt/3o3JTn0" target=""><strong>दिल्लीवालों को राहत: 50% क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोंरेट्स-सिनेमा हॉल, खत्म होंगा वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Corona: स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन बोले- दिल्ली में कोरोना के हालात पर नियंत्रण, आज आ सकते हैं 5 हजार नए मामले" href="https://ift.tt/3nXL2fR" target="">Delhi Corona: स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन बोले- दिल्ली में कोरोना के हालात पर नियंत्रण, आज आ सकते हैं 5 हजार नए मामले</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert