Punjab Election: Arvind Kejriwal पर CM Charanjit Channi का तीखा हमला, कहा- कोई शिष्टाचार है या नहीं, खुद को काबू में रखें दिल्ली के मुख्यमंत्री
<p style="text-align: justify;">पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, चमकौर साहिब से चुनाव की शुरुआत करने से पहले गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ करवाया है. ये मेरा चौथा चुनाव है. अरविंद केजरीवाल से कहूंगा कि लाइन पार नहीं करनी चाहिए. वह पहले भी हद पार कर चुके हैं और फिर माफी मांगते हैं. नितिन गडकरी, अरुण जेटली और मजीठिया से उन्होंने माफी मांगी थी. राजनीति में कोई शिष्टाचार है कि नहीं? केजरीवाल खुद को काबू में रखें.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम चन्नी ने कहा, जब मैंने इन्हें काला अंग्रेज कहा तो कहते हैं कि क्या मेरे से रिश्ता करवाना है? मेरे घर की महिलाओं पर चले गए. मैंने पार्टी से इजाजत मांगी कि मैं केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा करूं (बेईमान आदमी कहने पर). मेरे पास होर्डिंग लगाने और चुनाव लड़ने के पैसे नहीं हैं. केजरीवाल के 200 करोड़ के होर्डिंग पंजाब में लगे हैं. मीडिया में विज्ञापन चल रहे हैं. ये पैसा कहां से आ रहा है? गोवा से लेकर उत्तराखंड तक केजरीवाल के होर्डिंग लगे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3tIOZZu Election: क्या उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी होगी कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा? जानें उनका क्या है जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने रिश्तेदार के यहां प्रवर्तन निदेशालय की रेड पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, पैसा किसी के यहां पकड़ा गया, मुझे क्यों घसीटा जा रहा है. पैसे मेरे घर से नहीं पकड़े गए, वरना ED मेरे घर रेड करती. मेरे घर में पैसे नहीं मिले. मुझे घसीटना सही नहीं है. ये बर्दाश्त नहीं हो सकता. मुझे मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना पड़ेगा. </p> <p style="text-align: justify;">सीएम चन्नी ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि आप ने मुख्यमंत्री फेस के लिए सर्वे में 21 लाख लोगों की राय ली गई. इस पर आप के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने सवाल उठाए हैं. केजरीवाल को इसका हिसाब देना चाहिए. चरणजीत चन्नी ने कहा, दिल्ली के सीएम कहते हैं कि शराब छुड़ाकर भगत सिंह बनाएंगे, स्टेज चलाना और सरकार चलाने में फर्क है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/amar-jawan-jyoti-merged-with-national-war-memorial-indian-army-officers-reacts-2043605">अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में मिलाने का फैसला कितना सही? सेना के दिग्गजों ने दी अपनी राय</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert