Punjab Election 2022: 'चुनाव में एक महीने का समय है, सीएम के चेहरे पर कभी भी लिया जा सकता फैसला', बोलें नवजोत सिद्धू
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Election 2022:</strong> पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की राज्य इकाई में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किए जाने की मांग लगातार बढ़ रही है. कांग्रेस पार्टी बेशक प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू, CM चरणजीत सिंह चन्नी और कैंपेन कमेटी के चीफ सुनील जाखड़ की सामूहिक अगुवाई में उतरने का दावा कर रहे हैं. लेकिन जनता के सामने पार्टी के विजन को पेश करने का जिम्मा नवजोत सिंह सिद्धू ने ही संभाल रखा है. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं पार्टी सीएम का चेहरा कब घोषित करेगी इसपर सिद्धू का कहना है कि फिलहाल चुनाव होने में एक महीने का समय शेष है. इस बीच पार्टी कभी भी CM उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है. सिद्धू ने कहा कि पिछली बार भी चुनाव से पहले सीएम के नाम की घोषणा 10-12 दिन पहले ही की गई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जनता के बीच मॉडल की जानकारी पहुंचनी चाहिए</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धू ने कहा कि हां ये जरूर है कि जनता के बीच ये साफ होना चाहिए की अगर प्रदेश में हमारी सरकार आती है तो हम किस मॉडल के जरिये लोगों की जिंदगी बेहतर बनाएंगे. सिद्धू से जब पूछा गया कि आपको नहीं लगता कि पंजाब के मॉडल को कौन लागू करेगा इस बात की जानकारी जनता को होनी चाहिए. इसपर सिद्धू ने कहा कि मॉडल को लागू CM ही कर सकता है. लेकिन जाहे कोई भी सीएम के पद पर आए उन्हें इसी मॉडल को मान्यता देनी होगी. यह मॉडल नीतिबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से लागू होगा. इस पर बहुत रिसर्च हुई है और यह पंजाब का अपना मॉडल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ रही है मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किए जाने की मांग</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किए जाने की मांग लगातार बढ़ रही है और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अनुसूचित जाति समुदाय से संबंध रखने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अपना समर्थन दे रहे हैं. कांग्रेस आला कमान का अभी तक यही कहना है कि पार्टी 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाला चुनाव ‘‘सामूहिक नेतृत्व’’ में लड़ेगी, लेकिन इसकी राज्य इकाई के कई नेताओं की मांग है कि इस मामले पर स्थिति को शीघ्र अति शीघ्र स्पष्ट किया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p class="p3" style="text-align: justify;"><strong><span class="s2"><a title="क्या पुरानी पेंशन स्कीम लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है? सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा" href="https://ift.tt/3IAv2Z9" target="">क्या पुरानी पेंशन स्कीम लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है? सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा</a></span></strong></p> <p class="p3" style="text-align: justify;"><strong><span class="s2"><a title="संजय राउत का बीजेपी पर निशाना, बोले- शिवसेना का होता प्रधानमंत्री, अगर..." href="https://ift.tt/3fOWKov" target="">संजय राउत का बीजेपी पर निशाना, बोले- शिवसेना का होता प्रधानमंत्री, अगर...</a></span></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert