जिलाधिकारियों से बातचीत में बोले PM Modi- पिछले 4 सालों में देश के हर परिवार को शौचालय मिला, हर गांव तक पहुंची बिजली
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Narendra Modi interact with DMs:</strong> प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज देश के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों (DMs) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 4 सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी जिले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना की वृद्धि हुई है. लगभग हर परिवार को शौचालय मिला है, हर गांव तक बिजली पहुंची है और बिजली सिर्फ गरीब के घर में नहीं पहुंची है, बल्कि लोगों के जीवन में ऊर्जा का संचार हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बनाएं- पीएम मोदी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा, ‘’आज आकांक्षी ज़िले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं. आप सबके प्रयासों से आकांक्षी जिले आज गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं. जो ज़िले पहले कभी तेज प्रगति करने वाले माने जाते थे,आज कई पैमानों में ये आकांक्षी ज़िले भी अच्छा काम करके दिखा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए, तो फिर वो कर्तव्य पथ इतिहास रचता है. आज हम देश के आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुए देख रहे हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’आकांक्षी जिलों में जो लोग रहते हैं, उनमें आगे बढ़ने की तड़प होती है. इन लोगों ने अपने जीवन का अधिकतर समय अभावों में, मुश्किलों में गुजारा है. हर छोटी-छोटी चीजों के लिए उन्होंने परिश्रम किया है इसलिए वो लोग साहस दिखाने के लिए और रिस्क उठाने के लिए तैयार होते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’डिजिटल इंडिया के रूप में देश एक मौन क्रांति का साक्षी बन रहा है. हमारा कोई भी ज़िला इसमें पीछे नहीं छूटना चाहिए. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे हर गांव तक पहुंचे, सेवाओं और सुविधाओं की डोर स्टेप डिलिवरी का जरिया बने, ये बहुत जरूरी है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कलेक्टिव अप्रोच के साथ काम करना है- पीएम मोदी</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘’सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों ने, अलग-अलग विभागों ने ऐसे 142 जिलों की एक लिस्ट तैयार की है. जिन एक-दो पैरामीटर्स पर ये अलग-अलग 142 जिले पीछे हैं, अब वहां पर भी हमें उसी कलेक्टिव अप्रोच के साथ काम करना है, जैसे हम आकांक्षी जिलों में करते हैं.’’</p> <h4>यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="fz32"><a href="https://ift.tt/3rCuzig Fire: मुंबई के ताड़देव इलाके की बिल्डिंग में लगी आग से 7 की मौत, मची चीख-पुकार, देखें हादसे की तस्वीरें</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3FSP13c Elections 2022: इस बार भी BJP के खिलाफ एकजुट नहीं हो सके SP-BSP, कभी साथ में चलाई थी सरकार</a></h4> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert