
<p style="text-align: justify;"><strong>PKL 2021 Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Live Streaming:</strong> प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 80वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और पटना पायरेट्स (Patna Pirates) आमने-सामने होंगे. तमिल थलाइवाज के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. थलाइवाज को 12 मैचों में 3 जीत और 3 हार मिली है, जबकि 6 मैच टाई रहे हैं. लीग टेबल में यह टीम 34 पॉइंट के साथ 10वें नंबर पर है. उधर, पटना पायरेट्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. पायरेट्स ने 11 में से 7 मैच जीते हैं. टीम को महज 3 मैच में हार मिली है और एख मुकाबला टाई रहा है. पटना की टीम लीग टेबल में छठे पायदान पर है. <em><strong>इन दो टीमों की भिड़ंत आज कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और पटना पायरेट्स (Patna Pirates) का मुकाबला कब है?</strong><br />यह मुकाबला आज (28 जनवरी) शाम 07.30 बजे है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. मैच कहां हो रहे हैं?</strong><br />प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मुकाबले शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?</strong><br />स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं.. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. क्या मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?</strong><br />हां. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. दोनों टीमों की स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पटना पायरेट्स (Patna Pirates)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेडर्स:</strong> गुमान सिंह (Guman Singh), मोहित (Mohit), मोनू (Monu), मोनू गोयत (Monu Goyat), प्रशांत कुमार (Prashant Kumar), राजवीरसिंह (Rajveersinh), सचिन तंवर (Sachin Tanwar), सेल्वमानी (Selvamani K)<br /><strong>ऑलराउंडर्स:</strong> साजिन (C Sajin), डेनियल (Daniel Omondi), साहिल मान (Sahil Mann), शदलोई (Shadloui Chianeh)<br /><strong>डिफेंडर्स:</strong> नीरज कुमार (Neeraj Kumar), संदीप (Sandeep), शुभम शिंदे (Shubham), सौरव गुलिया (Sourav Gulia), सुनील (Sunil)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेडर्स:</strong> के प्रपंजन (K Prapanjan), मंजीत (Manjeet), अतुल एमएस (Athul MS), भवानी राजपूत (Bhavani Rajput)<br /><strong>ऑलराउंडर्स:</strong> अनवर साहिब (Anwar Saheed Baba), सौरभ तानाजी (Sourabh Tanaji Patil), सागर कृष्णा (Sagar B Krishna), संथापनसेल्वम (Santhapanaselvam)<br /><strong>डिफेंडर्स:</strong> सागर (Sagar), हिमांशु (Himanshu), अभिषेक (M. Abishek), मोहम्मद तुहिन (Mohammad Tuhin Tarafder), सुरजीत सिंह (Surjeet Singh), साहिल (Sahil)</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert