MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज
covid 19 news

<p><strong>Covid-19: </strong>देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले घट रहें है. लेकिन कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1411 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले दो दिनों तक यह आंकड़ा 1400 से कम था, लेकिन एक बार फिर संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिली है. राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है.&nbsp;</p> <p>जो लोग पिछले 24 घंटों में संक्रमित हुए हैं, उनमें से 187 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 12 हजार 187 रह गई है. अच्छी बात यह है कि मुंबई में इस वक्त एक भी एक्टिव कंटेनमेंट जोन नहीं है. जबकि 13 इमारतों को संक्रमण की वजह से सील किया गया है. मुंबई में 37577 बेड्स में 2434 बेड फिलहाल उपयोग में हैं, जबकि बाकी खाली हैं.&nbsp;</p> <p>&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,411 नए मामले आए, 3,547 रिकवरी हुईं और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई। <a href="https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19</a><br /><br />सक्रिय मामले: 12,187 <a href="https://t.co/3UvxRhUUzm">pic.twitter.com/3UvxRhUUzm</a></p> &mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1487419177162133504?ref_src=twsrc%5Etfw">January 29, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>&nbsp;</p> <p><strong>मुंबई में बढ़ी है कोरोना संक्रमण की रफ्तार</strong><br />राज्य के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है, वर्तमान में 14 लाख 61 हजार 370 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 3200 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं. मुंबई में भी 1312 ताजा संक्रमण (गुरूवार की 1384 की तुलना में) के साथ मामूली कमी देखी गई. हालांकि, मुंबई में संक्रमण दर 3.25 प्रतिशत से बढ़कर 4.73 प्रतिशत हो गई। 83 प्रतिशत से ज्यादा मरीज बिना लक्षण वाले हैं.</p> <p><strong>पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर एक नजर</strong>&nbsp;</p> <ul> <li>23 जनवरी: पॉजिटिव केस 2,550 मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हुई.</li> <li>24 जनवरी: पॉजिटिव केस 1,857 मिले, जबकि 11 लोगों की मौत हुई.&nbsp;</li> <li>25 जनवरीः पॉजिटिव केस 1,815 मिले, जबकि 10 लोगों की मौत हुई.</li> <li>26 जनवरी: पॉजिटिव केस 1,858 मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हुई.</li> <li>27 जनवरी: पॉजिटिव केस 1,384 मिले, जबकि 12 लोगों की मौत हुई.</li> <li>28 जनवरी: पॉजिटिव केस 1,312 मिले, जबकि 10 लोगों की मौत हुई.</li> </ul> <p><strong>मौतों की संख्या में नहीं हो रही कमी&nbsp;</strong><br />मुंबई में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 7 दिनों में 80 लोग संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं. इस मामले पर बीएमसी का कहना है कि जिन लोगों की मौतें हो रही हैं, वे कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. अगले कुछ दिनों में मौतों की संख्या में भी कमी आ जाएगी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Thane Covid-19 Update: ठाणे जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के मिले 1,079 नए मामले, 8 मरीजों की हुई मौत" href="https://bit.ly/3Hfz1d6" target="_blank" rel="noopener">Thane Covid-19 Update: ठाणे जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के मिले 1,079 नए मामले, 8 मरीजों की हुई मौत</a></strong></p> <p><strong><a title="Mumbai Corona Update: मुंबई में दो दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में इतने संक्रमित मिले" href="https://bit.ly/3IMH01U" target="_blank" rel="noopener">Mumbai Corona Update: मुंबई में दो दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में इतने संक्रमित मिले</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://bit.ly/3g9BOZr

Related Post