Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर में सभी 60 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, किसे-कहां से मिला टिकट
<p style="text-align: justify;">Manipur Election: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 60 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी टिकट दिया है. बीजेपी सभी 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह हिंगांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मणिपुर के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि मणिपुर में हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है. हम दो-तिहाई बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसे कहां से मिला टिकट</strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet" data-partner="tweetdeck"> <p dir="ltr" lang="en">BJP announces candidates for all 60 Assembly seats in Manipur, CM N Biren Singh to contest from Heingang constituency<br /><br />(File photo) <a href="https://t.co/XF0HoESeye">pic.twitter.com/XF0HoESeye</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1487691887452758018?ref_src=twsrc%5Etfw">January 30, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में होंगे. वहीं 10 मार्च को नतीजे आएंगे. कोविड-19 महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सख्त प्रोटोकॉल बनाए हैं. इसके अनुसार, 15 जनवरी तक किसी भी रैली, रोड शो और पदयात्रा की इजाजत नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस ने मणिपुर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए पांच अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन के नाम और न्यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.</p> <p><strong><a href="https://ift.tt/Q0dYurzZc Election 2022 : उत्तर प्रदेश के पोल्स ऑफ पोल में अखिलेश यादव अभी भी सरकार बनाने से दूर, इस पार्टी की बन सकती है सरकार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">मणिपुर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एन लोकेन ने गुरुवार को बताया था कि कांग्रेस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, जनता दल (सेक्यूलर) और फॉरवर्ड ब्लॉक के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काम करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए पार्टियों ने एक साझा लक्ष्य के साथ हाथ मिलाया है.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस विधायक दल के नेता ओ इबोबी ने कांग्रेस भवन में कहा था कि गठबंधन ने काकचिंग सीट को छोड़कर शेष 59 विधानसभा सीटों पर साझा उम्मीदवारों को खड़ा करने का फैसला किया है.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><a title="UP Election 2022: जमीनी लड़ाई के साथ-साथ BJP-SP में ट्विटर वॉर जारी, एक दूसरे जमकर ट्वीट बरसा रहे हैं अखिलेश और योगी" href="https://ift.tt/TWDUJZu4V" target=""><strong>UP Election 2022: जमीनी लड़ाई के साथ-साथ BJP-SP में ट्विटर वॉर जारी, एक दूसरे जमकर ट्वीट बरसा रहे हैं अखिलेश और योगी</strong></a></p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom"> <div class="uk-text-center"> </div> </div> </section> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://bit.ly/3g9BOZr
comment 0 Comments
more_vert