
<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan Music Video Main Chla Out:</strong> अगर किसी फिल्म में आपको बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिले तो यक़ीनन आपको क्या किसी को भी खुशी होगी. लेकिन प्रज्ञा जैसवाल के लिए वह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी. क्योंकि भले ही उन्होंने सलमान के साथ काम किया हो, लेकिन उन सीन्स को एडिट कर के हटा दिया गया था. हालांकि अब सलमान खान (Salman Khan) ने प्रज्ञा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इस म्यूजिक एल्बम में सलमान खान सरदार के लुक में नजर आए हैं. 'मैं चला' (Main Chla) म्यूज‍िक वीड‍ियो रिलीज हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">इस म्यूजिक वीडियो में यूल‍िया वंतूर (lulia vantur) ने गुरु रंधावा के साथ अपना सिंगिंग डेब्यू किया है. इस वीडियो में यूल‍िया वंतूर (lulia vantur) व्हाइट सारी में बाल खोले नजर आई है. ये म्यूजिक वीडियो सलमान खान फिल्म के साथ टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर भीलॉन्च हुआ है. इस वीडियो को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है. पगड़ी पहने सलमान के लुक को देख हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है. तो वहीं यूल‍िया वंतूर भी इस वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. नीली आंखों और खूबसूरत आवाज का जादू चलाते हुए यूलिया ने सलमान के साथ साथ हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/BCTrEpb7b0M" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"> इस गाने की शूटिंग लोकेशन बेहद ही प्यारी रखी गयी है. पहाड़ो और नदियों के बीच सलमान को वाइट घोड़े पर आते देखने का सपना हर लड़की ने देखा है और अब ये सपना पूरा भी हो चूका है.'मैं चला' गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है. कुछ ही देर में इस गाने को 3.5 मिलियन लोगों का प्यार मिल चूका है. सलमान का टर्बन लुक फैंस को खूब पसंद आया है, और अभी से इस गाने के रील बनना भी शुरू हो गए है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Rishi-Neetu Wedding Anniversary: इस चेहरे पर बिखरी मुस्कान को देख नीतू कपूर जी रहीं हैं जिंदगी, वेडिंग एनिवर्सरी पर पुराने दिनों को किया याद" href="
https://ift.tt/32lYjHo" target="">Rishi-Neetu Wedding Anniversary: इस चेहरे पर बिखरी मुस्कान को देख नीतू कपूर जी रहीं हैं जिंदगी, वेडिंग एनिवर्सरी पर पुराने दिनों को किया याद</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Guess Who: आंखों में शरारत, चेहरे पर मासूमियत देखकर आपने पहचाना क्या, आज बॉलीवुड की बबली गर्ल के नाम से हैं मशहूर" href="
https://ift.tt/3fOBM9m" target="">Guess Who: आंखों में शरारत, चेहरे पर मासूमियत देखकर आपने पहचाना क्या, आज बॉलीवुड की बबली गर्ल के नाम से हैं मशहूर</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert