
<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup 2022, Virat Kohli:</strong> विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले हफ्ते एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि एक वक्त उनकी स्थिति यह थी कि लोगों से भरे कमरे में भी वह खुद को अकेला महसूस करते थे. इस इंटरव्यू के 10 दिन बाद अब उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में फिर से अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात रखी है. उन्होंने कहा है कि वह मानसिक तौर पर कमजोर महसूस कर रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले विराट ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ लंबी बातचीत की है. इसमें विराट कह रहे हैं, 'मुझे यह बात स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि मैं मानसिक तौर पर कमजोर महसूस कर रहा था. वैसे यह महसूस करना बहुत सामान्य बात है लेकिन हम इसके बारे में बात नहीं करते क्योंकि हमें शर्म आती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम यह नहीं चाहते कि लोग हमें इस नजरिए से देखें. लेकिन यकीन रखिए, मजबूत होने का दिखावा करना कमजोर होने को स्वीकार करने से कहीं ज्यादा बुरा है.'</p> <p style="text-align: justify;">कोहली कहते हैं, 'मैं मानसिक रूप से बेहद मजबूत शख्स के तौर पर पहचाना जाता हूं और मैं हूं भी. लेकिन हर किसी की एक सीमा होती है और आपको उस सीमा को पहचानने की जरूरत होती है. अन्यथा चीजें आपके स्वास्थ्य के लिए बुरी होने लगती है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">It's <a href="
https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> like you've never seen him before as he opens up to his fans in a special episode of Virat: Heart To Heart.<br /><br />Catch it today at 5 PM on Star Sports & Disney+Hotstar.<a href="
https://twitter.com/hashtag/KingKohli?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KingKohli</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> | <a href="
https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AsiaCup2022</a> | <a href="
https://twitter.com/hashtag/AsiaCup?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AsiaCup</a> <a href="
https://t.co/3GaIJ24SKe">
pic.twitter.com/3GaIJ24SKe</a></p> — Star Sports (@StarSportsIndia) <a href="
https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1563371328769429504?ref_src=twsrc%5Etfw">August 27, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'10 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि..'</strong><br />कोहली ने बताया, '10 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने पूरे एक महीने तक बल्ले को नहीं छुआ. मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी झूठी एनर्जी दिखाने की कोशिश कर रहा था. मैं खुद को आश्वस्त कर रहा था कि नहीं, तुममें जोश और जज्बा बरकरार है. लेकिन शरीर रुकने के लिए कह रहा था. दिमाग मुझसे एक ब्रेक लेने और थोड़ा पीछे हटने के लिए कह रहा था.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लंबे अरसे से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं विराट</strong><br />विराट कोहली लंबे वक्त से अपनी लय में नहीं है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह रन नहीं बना पा रहे हैं. उन्हें शतक लगाए हुए भी ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. आखिरी बार उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले खेले थे. यहां भी वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. इसके बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था. अब वह 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से मैदान में वापसी करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: रियल मैड्रिड को अलविदा कहते वक्त रो पड़े कासेमीरो, 550 करोड़ में हुआ है इस दिग्गज का ट्रांसफर" href="
https://ift.tt/m4xIelM" target="">Watch: रियल मैड्रिड को अलविदा कहते वक्त रो पड़े कासेमीरो, 550 करोड़ में हुआ है इस दिग्गज का ट्रांसफर</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="World Cup 2023: शिखर धवन और विराट कोहली के लिए खतरे की घंटी है शुभमन गिल का प्रदर्शन, आंकड़े दे रहे गवाही" href="
https://ift.tt/vFmhCI7" target="">World Cup 2023: शिखर धवन और विराट कोहली के लिए खतरे की घंटी है शुभमन गिल का प्रदर्शन, आंकड़े दे रहे गवाही</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VaAkGZv
comment 0 Comments
more_vert