
<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Saral Pension Scheme:</strong> एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और विश्वसनीय बीमा कंपनी है. करोड़ों लोग एलआईसी पर भरोसा करते हैं. एलआईसी ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान निकालती रहती है ताकि लोन अपने वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखते हैं अपनी पसंद की पॉलिसी चुन लें. इनमे से ही एक है एलआईसी की सरल पेंशन योजना. यह एक एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है जिसमें सिर्फ एक बार प्रीमियम (Premium) जमा करने के बाद लाइफटाइम पॉलिसीहोल्डर्स को पेंशन मिलती है.</p> <p style="text-align: justify;">यह पॉलिसी दो ऑप्शन के साथ आती है जो सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ के लिए हैं. कोई भी इन दो उपलब्ध ऑप्शंस में से एक चुन सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिंगल लाइफ ऑप्शन</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस ऑप्शन में 100% रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी शामिल है.</li> <li>यह पेंशन किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी.</li> <li>पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें इस प्लान के तहत पेंशन मिलती रहेगी.</li> <li>पेंशनधारी की मृत्यु के बाद पॉलिसी लेने के लिए जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा.</li> <li>इस विकल्प में कटा हुआ टैक्स वापस नहीं मिलता.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>जॉइंट लाइफ ऑप्शन</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस ऑप्शन के तहत सरल पेंशन प्लान को पति/पत्नी के साथ लिया जा सकता है.</li> <li>इस विकल्प में पेंशन पति-पत्नी दोनों से लिंक्ड होती है.</li> <li>पति या पत्नी में से जो भी आखिर तक जीवित रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती है.</li> <li>जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि किसी एक की मृत्यु के बाद दूसरे जीवनसाथी को जीवनभर मिलती है.</li> <li>दूसरे पेंशनधारी के भी दुनिया छोड़कर चले जाने पर नॉमिनी को वह बेस प्राइस दे दी जाती है जो पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई थी.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>योजना की खास बातें</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस योजना में पॉलिसी लेते ही पेंशन शुरू हो जाएगी.</li> <li>पॉलिसीधारक के पास हर महीने, तिमाही, छमाही या साल भर में एक बार पेंशन लेने का ऑप्शन होता है.</li> <li>प्लान में न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपये प्रति वर्ष है.</li> <li>न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिक मोड, चुने गए ऑप्शन और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा.</li> <li>इस प्लान में अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है.</li> <li>मंथली पेंशन का फायदा लेने के लिए कम से कम महीने में 1 हजार रुपये का निवेश करना होगा.</li> <li>तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3 हजार का निवेश करना होगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां से खरीदें</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>पॉलिसी ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है.</li> <li>in वेबसाइट से पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी जा सकती है और प्लान को लेने के लिए इस लिंक के जरिए आप और जानकारी ले सकते हैं.-</li> <li>
https://ift.tt/32adHXf> <li>40 साल से 80 साल के लोग ये स्कीम खरीद सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Government Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं महज कुछ सालों में डबल कर देंगी आपका पैसा, जानें डिटेल" href="
https://ift.tt/3qUr4Ez" target="">Government Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं महज कुछ सालों में डबल कर देंगी आपका पैसा, जानें डिटेल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mutual Fund: 15 साल में आप बना सकते हैं करोड़ों रुपये का फंड, जानें आपको क्या करना है" href="
https://ift.tt/32qbyXx" target="">Mutual Fund: 15 साल में आप बना सकते हैं करोड़ों रुपये का फंड, जानें आपको क्या करना है</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert