
<p style="text-align: justify;"><strong>Jay Shah on IPL Venue:</strong> भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस बात की पुष्टि की है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा. उन्होंने यह भी बताया है कि मेगा ऑक्शन से पहले IPL का वेन्यू भी तय कर लिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">जय शाह ने कहा, 'मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि IPL का 15वां सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा. अधिकांश टीम मालिकों ने इच्छा जाहिर की है कि टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाए. BCCI भी कोशिश कर रहा है कि दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ के एंट्री वाले इस IPL का आयोजन भारत में ही हो. मैं आपको यह बता सकता हूं कि हम इस बार IPl को भारत में कराने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान जय शाह ने यह भी बताया कि IPL का वेन्यू मेगा ऑक्शन से पहले तय कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'कोरोना के नए वैरिएंट के कारण स्थिति खतरनाक बनी हुई है. BCCI ने पहले भी अपने साझेदारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया है और इसीलिए प्लान-B पर भी काम चल रहा है. 12-13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले हम IPL के आयोजन को लेकर वेन्यू पर अंतिम फैसला ले लेंगे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SA 2nd ODI: एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए थे पंत और राहुल, रन आउट से बचे तो Delhi Capitals ने किया ये मजेदार ट्वीट " href="
https://ift.tt/3IqDF8i" target="">IND vs SA 2nd ODI: एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए थे पंत और राहुल, रन आउट से बचे तो Delhi Capitals ने किया ये मजेदार ट्वीट </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">यहां प्लान-B से जय शाह का मतलब IPL को देश से बाहर कराने की योजना से था. दरअसल, भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिसंबर से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि अगर कोरोना केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो IPL का आयोजन देश से बाहर दक्षिण अफ्रीका या यूएई जैसे देशों में कराया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच IPL के आयोजन को लेकर BCCI और IPL फ्रेंचाइजी के बीच एक मीटिंग भी हुई थी. उसी के बाद जय शाह ने यह बयान दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shikhan Dhawan-Ishan Kishan Dance: जिम में AP Dhillon के गाने पर शिखर और ईशान ने किया लाजवाब डांस, देखकर हंसते रहे बाकी क्रिकेटर्स " href="
https://ift.tt/3tJd827" target="">Shikhan Dhawan-Ishan Kishan Dance: जिम में AP Dhillon के गाने पर शिखर और ईशान ने किया लाजवाब डांस, देखकर हंसते रहे बाकी क्रिकेटर्स </a></strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इससे पहले BCCI सूत्र के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया था कि BCCI और IPL फ्रेंचाइजी के बीच हुई वर्चुअल मीटिंग में यह तय किया गया है कि IPL का ओयोजन भारत में ही कराया जाएगा. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण IPl के सभी मैच मुंबई के तीन स्टेडियम में आयोजित कराये जाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो पुणे में भी कुछ मैच कराए जा सकते हैं. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि IPL की शुरुआत 27 मार्च से होगी.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert