Jammu Kashmir Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2-3 दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir Pulwama Encounter Update:</strong> जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर लिया है. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. सुरक्षाबलों के इलाके में पहुंचते ही छिपे हुए दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.</p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल एनकाउंटर जारी है और इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पुलिसकर्मी की कुछ दहशतगर्दों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. अनंतनाग के हसनपोरा बिजबेहरा इलाके में उग्रवादियों ने पुलिस हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद मागरी पर गोलीबारी की, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.</p> <p>अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने हसनपोरा में एक कांस्टेबल को गोली मार दी थी. गोलीबारी में उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं. कांस्टेबल की पहचान अली मोहम्मद गनी के रूप में हुई है. उनके पिता का नाम गुलाम कादिर गनी है. वो हसनपोरा बिजबेबरा के रहने वाले थे. इसके साथ ही उनकी पोस्टिंग कुलगाम जिले में थी. अधिकारी के मुताबिक हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.</p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-1617272828641-0" class="ad-slot" data-google-query-id="CNjpwf2c1_UCFYuySwUdHPsGTQ"> <div id="google_ads_iframe_/2599136/InRead_1x1_Mweb_0__container__"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UP Election: अमित शाह बोले- अखिलेश और जयंत साथ-साथ दिख रहे हैं, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गई तो..." href="https://bit.ly/342mJGP" target="_blank" rel="noopener">UP Election: अमित शाह बोले- अखिलेश और जयंत साथ-साथ दिख रहे हैं, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गई तो...</a></strong></div> </div> </div> </div> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Weather Updates: दिल्ली से लेकर बिहार और जम्मू तक फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना" href="https://bit.ly/3o9jFzw" target="">Weather Updates: दिल्ली से लेकर बिहार और जम्मू तक फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://bit.ly/3g9BOZr
comment 0 Comments
more_vert