
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA, ODI Series:</strong> भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने 4 रनों से जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही अफ्रीका ने 3-0 से वनडे सीरीज जीत ली. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक सांसे थाम देने वाला खेल रहा. इस मैच में एक बार फिर भारतीय टीम उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और मैच गंवा दिया. इस मुकाबले में अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de kock) ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने, जिन पर एक नज़र डाल लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">1. तीन या इससे अधिक मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को पांचवीं बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. यह टीम के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड है. 1983 में पहली बार वेस्टइंडीज ने भारत को क्लीन स्वीप कर हराया था. इसके बाद 1989 में फिर वेस्टइंडीज ने इसी तरह का प्रदर्शन किया. साल 1997 में श्रीलंका और 2020 में न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप कर भारत को हराया था. अब इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका का नाम भी शामिल हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;">2. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को इस सीरीज में टीम की कमान सौंपी गई थी. राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ना अच्छी बल्लेबाजी कर पाए और ना ही कप्तानी में कुछ खास कर पाए. राहुल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने शुरूआती तीन मैच हारने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ravi Shastri बोले- 2 साल और कप्तानी कर सकते थे कोहली, उनकी सफलता कुछ लोग को पचती नहीं" href="
https://ift.tt/3Ixo2ME" target="">Ravi Shastri बोले- 2 साल और कप्तानी कर सकते थे कोहली, उनकी सफलता कुछ लोग को पचती नहीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">3. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने आखिरी मुकाबले में अपने करियर का 17वां वनडे शतक लगाया. वे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले एडम गिलक्रिस्ट (16) से आगे निकल गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा (23) काबिज हैं.</p> <p style="text-align: justify;">4. क्विंटन डिकॉक ने आखिरी वनडे में 124 रनों की शानदार पारी खेलकर अफ्रीकी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ अपना 6वां शतक लगाया. उनके नाम संयुक्त रुप से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भी टीम इंडिया के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं. वे यह कारनामा करने वाले दूसरे अफ्रीकी खिलाड़ी बने हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Virat Kohli Reaction: बेटी Vamika की फोटो वायरल होने पर विराट कोहली ने दिया रिएक्शन, कहा- पता नहीं था..." href="
https://ift.tt/33ZTrIs" target="">Virat Kohli Reaction: बेटी Vamika की फोटो वायरल होने पर विराट कोहली ने दिया रिएक्शन, कहा- पता नहीं था...</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert